भोपाल। सीधी बस हादसे के बाद सार्वजनिक भोज में शामिल होने और खाना खाते मुस्कुराती तस्वीरों को लेकर परिवहन मंत्री काफी ट्रोल हुए थे. लेकिन अब मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने एक साल के लिए किसी भी सार्वजनिक भोज में खाना खाने से ही तौबा कर लिया है. गोविंद सिंह राजपूत ने एलान किया है कि वह अगले एक साल तक किसी भी सार्वजनिक भोज में खाना नहीं खाएंगे.
मंत्री ने दी भोज को लेकर सफाई
परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सीधी बस हादसे के बाद वायरल हुई उनकी तस्वीरों को लेकर सफाई पेश की है. उन्होंने कहा है कि वह मंत्री अरविंद भदौरिया के घर हुई सरस्वती पूजा में शामिल हुए थे और उसके बाद प्रसाद ग्रहण कर रहे थे. इसी दौरान उनकी तस्वीरें वायरल हो गई. परिवहन मंत्री ने कहा कि जिस रूप में इन तस्वीरों को पेश किया गया है और कांग्रेस द्वारा इस को लेकर राजनीति की जा रही है इससे वे बहुत व्यथित हैं और इससे उन्हें व्यक्तिगत रूप से बहुत ठेस पहुंची है. इसलिए अब वे अगले एक साल तक किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में भोज नहीं करेंगे.