भोपाल। मध्यप्रदेश के परिवहन विभाग को प्लैटिनम स्कॉच अवार्ड से नवाजा गया है. यह आवार्ड प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को दिया गया. उन्होंने इस मौके पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस अवार्ड का पूरा श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को जाता है. क्योंकि उनकी कंप्यूटर क्रांति की वजह से यह अवार्ड प्रदेश को मिला है.
मध्यप्रदेश के परिवहन विभाग को मिला प्लैटिनम स्कॉच अवार्ड, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जताई खुशी - Madhya Pradesh Transport Department
मध्यप्रदेश के परिवहन विभाग को प्लेटिनम स्कॉच अवार्ड से नवाजा गया है, इस पर परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने खुशी जाहिर की. जबकि उन्होंने कहा कि अब प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों से राजधानी के लिए एसी बस चलाई जाएगी.
मध्यप्रदेश के परिवहन विभाग को मिला प्लैटिनम स्कॉच अवार्ड
यह अवार्ड परिवहन विभाग की कार्यशाला, कंप्यूटराइजेशन, पेमेंट, गेटवे, बायोमेट्रिक टेस्ट ट्रेजरी के साथ इंटीग्रेशन वेब आधारित सेवा और उद्योग तकनीकों के लिए दिया गया है. प्लैटिनम स्कॉच राष्ट्रीय स्तर का अवार्ड है, जो की दिल्ली के एक फाउंडेशन स्वतंत्र संगठन द्वारा दिया जाता है. यह अवार्ड विशेषकर मुख्यमंत्रियों, प्रसिद्ध ब्यूरोक्रेट्स, टेक्नोक्रेट्स और अपने क्षेत्र में ख्याति हासिल करने वालों को दिया जाता है.