भोपाल। मध्य प्रदेश में ट्रकों की हड़ताल अभी फिलहाल टाल दी गई है. मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने परिवहन आयुक्त से मुलाकात की. जिसके बाद अब मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन मुख्यमंत्री के बंगले का घेराव नहीं करेगा. मध्यप्रदेश सरकार पड़ोसी राज्यों की तर्ज पर चौकियां बंद करने जा रही है. अभी 13 राज्यों ने परिवहन जांच चौकियां बंद कर दी है. मप्र इस राज्यों की स्थिति का अध्ययन कर रहा है.छत्तीसगढ़ सरकार परिवहन जांच चौकियों को बंद कर दोबारा चालू कर चुकी है. राजस्थान सरकार ने परिवहन जांच चौकियां बंद कर दी, लेकिन वहां जांच के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड की तैनाती की गई है. (Transport association postpones strike in mp)
समिति गठित करने के निर्देशः ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने परिवहन आयुक्त संजय झा से मुलाकात की. मोटर-ट्रांसपोर्ट संचालकों को हो रही परेशानियों का जिक्र करते हुए परिवहन आयुक्त ने प्रदेश में राज्य की सीमा पर संचालित परिवहन चेक पोस्टों के संबंध में अतिरिक्त परिवहन आयुक्त की अध्यक्षता में एक समिति गठित करने के निर्देश दिए है. यह समिति विभिन्न बिन्दुओं पर मंथन कर 3 माह में अपना प्रतिवेदन देगी. (Instructions for setting up the committee)