मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सौरव किट्टू टांक वर्जिन पीक चोटी फतह करने वाली देश की पहली ट्रांसजेंडर बनीं, दिया ये संदेश - Minister Kiran Rijiju

सौरव किट्टू टांक वर्जिन पीक चोटी फतह करने वाली पहली ट्रांसजेंडर बन गईं हैं. जिसके चलते केंद्रीय खेल राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने उनका सम्मान किया. इसके अलावा सौरव किट्टू टांक ने लोगों को 'नर, नारी, किन्नर एक समान' का संदेश दिया.

Union Minister honored Saurav Kittu Tank
केंद्रीय मंत्री ने किया सौरव किट्टू टांक सम्मान

By

Published : Oct 6, 2020, 9:26 PM IST

Updated : Oct 6, 2020, 11:32 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश के ट्रांसजेंडर सौरव किट्टू टांक ने 6 हजार मीटर की ऊंचाई पर स्थित हिमाचल प्रदेश की वर्जिन पीक चोटी फतह कर ली है. ये उपलब्धि हासिल करने वाले वो देश के पहली ट्रांसजेंडर हैं. उनकी इस उपलब्धि पर केंद्रीय खेल राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने दिल्ली में उनका सम्मान किया है.

सौरव किट्टू टांक

किट्टू ने 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन इस माउंटेन पीक को फतह किया. किट्टू भारत की पहली ट्रांसजेंडर हैं, जिन्होंने आईएमएफ (इंडियन मांउटेनिंग फेडरेशन) द्वारा परमिट माउंटेन एक्सपीडिशन में हिस्सा लिया. ये वर्जिन पीक हिमाचल प्रदेश की स्पिति वैली में है. यहां का औसतन तापमान माइनस 15 डिग्री सेल्सियस रहता है.

मंत्री किरण रिजिजू ने उन्हें बधाई देने के साथ ही उनका सम्मान भी किया. किट्टू के साथ उनकी कोच मेघा परमार भी मौजूद थीं. वर्जिन पीक खतरों से भरी है. यहां कभी भी बर्फ की बारिश होना आम बात है. इस पीक को फतह करना आपने आप में काफी बहादुरी का काम है.

किट्टू का कहना है कि, उन्हें माउंट क्लाइंबिंग करने की प्रेरणा मध्य प्रदेश की पहली महिला एवरेस्ट फतेह करने वाली मेघा परमार से मिली. जब उन्हें मेघा परमार के बारे में पता चला, तो वो उनसे बहुत ज्यादा प्रभावित हुई, उन्होंने सोचा कि, जब मेघा अपनी पीठ में 3 फ्रेक्चर होने के बाद भी माउंट एवरेस्ट फतह कर सकती हैं, तो वे क्यों नहीं कर सकती. इस बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने मेघा से ही ट्रेनिंग ली और उन्हें अपना शिक्षक बनाया. किट्टू ने कहा कि, ये लड़ाई सिर्फ नर-नारी की समानता की नहीं है, बल्कि ये ट्रांसजेंडर के सम्मान की लड़ाई है. उन्होंने पीक पर पहुंचते ही नारा दिया 'नर, नारी, किन्नर एक समान.'

Last Updated : Oct 6, 2020, 11:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details