भोपाल।देशभर में कोरोना का संकट व्याप्त है. कोरोना से लोगों को बचाने के लिए स्वास्थ विभाग के कर्मचारी लगातार लगे हुए हैं. इसी बीच राज्य शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने शनिवार को एक और तबादला सूची जारी कर दी है. जिसमें 3 अधिकारियों का तबादला किया गया है. इन सभी की पदस्थापना तत्काल प्रभाव से की गई है, अगले आदेश के आने तक यह आदेश की सूची प्रभावशाली रहेगी. बता दें कि इन अधिकारियों को अस्थाई रूप से पदस्थापित किया गया है.
कोरोना काल के बीच स्वास्थ्य विभाग में तबादले, तीन अधिकारियों को मिली नवीन पदस्थापना - bhopal latest news
राज्य सरकार ने आदेश जारी करते हुए स्वास्थ्य विभाग के तीन अधिकारियों का तबादला कर दिया है. हालांकि अभी इन अधिकारियों को अस्थाई रूप से पदस्थापित किया गया है.
एक ओर कोरोना के मरीजों की संख्या प्रदेश में लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं स्वास्थ विभाग में अधिकारियों के तबादले का सिलसिला जारी है. इस सूची में डॉक्टर एल्बी अस्थाना चिकित्सा अधिकारी जो वर्तमान में संचनालय स्वास्थ्य विभाग में प्रभारी उप संचालक के रूप में पदस्त है.
इनको स्वास्थ विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय में संचालक के पद पर पदस्थ किया गया है. वहीं डॉक्टर राजेन्द्र कुमार अहिरवार को जिला चिकित्सालय टीकमगढ़ में पदस्थ किया गया है. इसी तहर डॉक्टर प्रदीप कुमार दोहरे जो भोपाल स्वास्थ संचालनालय में प्रभारी उप संचालक के रूप में पदस्त थे, इनका तबादला शिवपुरी जिले के जिला चिकित्सालय में आगामी आदेश तक किया गया है.