भोपाल।सतना जिले के सिंहपुर थाने के अंदर चोरी के आरोपी की गोली लगने से मौत हो गई. जिसके बाद भारी बवाल मच गया था. गृह विभाग ने मामले में संज्ञान लिया और सख्त कदम उठाते हुए एसपी रियाज इकबाल को हटा दिया गया है. उन्हें सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल पदस्थ किया गया है. आईपीएस अधिकारी धर्मवीर सिंह को सतना एसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
बता दें, सतना में युवक को पुलिस चोरी के आरोप में कुछ दिनों पहले ही गिरफ्तार कर थाने लाई थी. जहां गोली लगने से उसकी मौत हो गई. युवक की मौत से गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने नागौद कालिंजर स्टेट हाईवे को जाम कर दिया था. अधकारियों के समझाने पर भी जब लोग नहीं माने, तो पुलिस ने लाठी चार्ज भी किया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े थे.
इसके अलावा अन्य कई अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं. जिसमें प्रमुख रुप से पत्नी के साथ मारपीट का मामला सामने आने के बाद डीजी पुरुषोत्तम शर्मा की जगह विजय यादव को जिम्मेदारी सौंपी गई है. गृह विभाग के अवर सचिव के द्वारा इस संबंध में तबादला आदेश जारी कर दिया गया है.
विशेष पुलिस महानिदेशक विसबल भोपाल में पदस्थ विजय यादव को लोक अभियोजन संचालनालय का नया संचालक बनाया गया है. इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम पुलिस मुख्यालय में पदस्थ मिलिंद कनस्कर को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विसबल भोपाल का कार्यभार सौंपा गया है.
पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ एमएल छारी का 22 सितंबर को जारी किया गया विभागीय आदेश संशोधित करते हुए उन्हें यथावत उपपुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ किया गया है. इससे पहले उनका 22 सितंबर को उपपुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर रेंज, ग्वालियर में तबादला किया गया था.