मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में IAS अधिकारियों के फिर हुए तबादले, मनोज श्रीवास्तव को मिली बड़ी जिम्मेदारी - TRANSFER OF IAS OFFICER

राज्य सरकार ने एक बार फिर IAS के अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. जिस की नई सूची जारी की गई है.राज्य शासन ने आईएएस अफसर मनोज श्रीवास्तव को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.

TRANSFER OF IAS OFFICER IN MADHYA PRADESH
प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले

By

Published : Dec 1, 2019, 10:11 AM IST

भोपाल| राज्य सरकार ने एक बार फिर IAS अधिकारियों के तबादले किए हैं. जिस की नई सूची जारी की गई है. इसमें प्रमुख नाम आईएएस अफसर मनोज श्रीवास्तव का है. जो लंबे समय से लूप लाइन में चल रहे हैं. 1987 बैच के आईएएस अफसर मनोज श्रीवास्तव प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद से ही किसी बड़ी जिम्मेदारी से नहीं नवाजे गए थे, लेकिन अब राज्य शासन ने उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. मनोज श्रीवास्तव को अब विकास आयुक्त तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का अपर मुख्य सचिव पदस्थ किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने देर शाम ये आदेश जारी किए हैं.

मनोज श्रीवास्तव को मिली बड़ी जिम्मेदारी

मनोज श्रीवास्तव पशुपालन और अध्यात्म विभाग के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी संभालते रहेंगे. जबकि विकास आयुक्त एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे गौरी सिंह को नरोन्हा प्रशासन अकादमी का महा निर्देशक बनाया गया है. गौरी सिंह को मंत्रालय से बाहर भेजने की मुख्य वजह एक दिन पहले जारी पंच-सरपंच, जनपद पंचायत और जिला पंचायत के अध्यक्ष पदों के आरक्षण का आदेश बताया जा रहा है.

बता दें कि प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट पिछले कुछ दिनों से लगातार देखी जा रही है. इसे दृष्टिगत रखते हुए मनोज श्रीवास्तव की पदस्थापना को काफी महत्वपूर्ण भी माना जा रहा है. मनोज श्रीवास्तव बीजेपी सरकार में लंबे समय तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रमुख सचिव और जनसंपर्क विभाग के आयुक्त का दायित्व भी संभाल चुके हैं.

IAS ऑफिसर के तबादलों की सूची

ग्रामीणों से जुड़े मामलों की भी मिली जिम्मेदारी

मनोज श्रीवास्तव को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की जिम्मेदारी सौंपी जाने को सरकार की मैदानी तैयारी से जोड़कर भी देखा जा रहा है. राज्य सरकार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुट चुकी है. अचानक किया गया ये फेरबदल भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि किसानों और ग्रामीणों से जुड़े मुद्दों के जल्द समाधान के लिए मनोज श्रीवास्तव को एक बार फिर से मुख्यधारा में लाया गया है, क्योंकि वे काफी अनुभवी हैं और इस तरह के मामलों को उन्होंने पहले भी अच्छे से संभाला है. राज्य सरकार भी उनके इस अनुभव का फायदा लेना चाहती है.

नई सूची इस तरह है-

  • मनोज कुमार श्रीवास्तव- अपर मुख्य सचिव पशुपालन और अध्यात्म विभाग ( अतिरिक्त प्रभार ) ग्रामीण विकास और अपर मुख्य सचिव पशुपालन एवं अध्यात्म विभाग अतिरिक्त प्रभार के पद पर पदस्थ किया गया है.
  • गौरी सिंह - विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी विकास आयुक्त एवं पदेन अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास को महानिर्देशक नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी पदस्थ किया गया है.
  • शिव शेखर शुक्ला प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा को अपने कर्तव्यों के साथ अब प्रमुख सचिव आयुष विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details