भोपाल| हबीबगंज स्टेशन पर किए जा रहे काम के कारण तीन दिन से भोपाल से रवाना हो रही शताब्दी ट्रेन, भोपाल रीवांचल एक्सप्रेस ट्रेन आज से फिर अपने निर्धारित रूट से शुरु हो जाएगी. इसके अलावा साप्ताहिक ट्रेनों में स्थाई कोच भी लगाने की व्यवस्था की गई है.
हबीबगंज स्टेशन पर काम के चलते रद्द की गई ट्रेनें दोबारा शुरु
⦁ हबीबगंज से जबलपुर के बीच चलने वाली इंटरसिटी व जनशताब्दी एक्सप्रेस भी निर्धारित समय पर चलेगी. वहीं भोपाल के रास्ते पुणे-गोरखपुर व फिरोजपुर नांदेड़ के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलेगी.
⦁ पुणे-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 21 अक्टूबर से प्रत्येक सोमवार को पुणे से रात 9:30 बजे चलकर बुधवार को सुबह 8:30 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी. यह ट्रेन भोपाल स्टेशन से दोपहर 2:30 बजे निकलेगी.
⦁ गोरखपुर-पुणे स्पेशल 23 अक्टूबर से 6 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को गोरखपुर से सुबह 10:45 बजे चलकर अगले दिन गुरुवार को रात 9:00 बजे पुणे पहुंचेगी. यह ट्रेन सुबह 4:10 बजे भोपाल से होकर गुजरेगी.
⦁ वहीं फिरोजपुर नांदेड़ साप्ताहिक स्पेशल 3 से 14 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को फिरोजपुर से रात 1:30 बजे चलकर शुक्रवार को दोपहर 1:00 बजे नांदेड स्टेशन पहुंचेगी. यह ट्रेन भोपाल से रात 9:20 बजे होकर गुजरेगी.
⦁ नांदेड़ फिरोजपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 5 अक्टूबर से 16 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को नांदेड़ से सुबह 9:00 बजे चलकर रविवार को रात 10:50 बजे फिरोजपुर स्टेशन पहुंचेगी.
इसके अलावा साप्ताहिक ट्रेनों में स्थाई कोच भी लगाने की व्यवस्था की गई है. इसमें चेन्नई श्री माता वैष्णो देवी कटरा, चेन्नई साप्ताहिक अंडमान एक्सप्रेस में 1 अक्टूबर से और चेन्नई लखनऊ साप्ताहिक एक्सप्रेस में 30 सितंबर से सेकंड एसी के 1-1 स्थाई कोच लगाए जाएंगे.