भोपाल। प्रदेश मे एंटीबायोटिक दवाओं के दुरुपयोग को रोकने के लिए पिछले साल जुलाई में स्वास्थ्य विभाग की ओर से एएमआर प्लान लाया गया. इस प्लान के तहत सबसे महत्वपूर्ण ये है कि, पशुओं में एंटीबायोटिक के ज्यादा इस्तेमाल को रोका जाएं, 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान में ये बात सामने आई थी कि, डेरी प्रोडक्ट और पशुओं में एंटीबायोटिक का काफी मात्रा में उपयोग किया जा रहा है. इसे कम करने के लिए, आज प्रदेश के लगभग सभी जिलों के पशुचिकित्सकों के लिए खास ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया.
जानवरों और पोल्ट्री फॉर्म के खाद्य पदार्थों में रखी जाएगी नजर
इस प्लान के तहत स्टेट नोडल ऑफिसर डॉ पंकज शुक्ला ने बताया कि, एक्शन प्लान के तहत अब हर जिले में एक नोडल ऑफिसर बनाया जाएगा, जो जिला वेटरनरी अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टर होंगे, जो यह देखेंगे कि, पूरे जिले में पशुओं और जानवरों में एंटीबायोटिक का दुरुपयोग ना हो, इसके साथ ही एंटीबायोटिक जानवरों और पोल्ट्री फॉर्म के खाद्य पदार्थों में ना मिलाई जाए और इस पर नजर रखी जाएगी. वही राज्य स्तर पर 10 वेटनरी लैब बनाए जाएंगे, जिसमें किस बीमारी के लिए कौन सी एंटीबायोटिक उपयोग होनी चाहिए और किस का रेजिस्टेंस कितना आ रहा है, इस पर भी नजर रखी जाएगी और एक स्टैंडर्ड ट्रीटमेंट गाइडलाइन भी बनाई जाएगी.