मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ट्रेनी नर्स पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप, महिला की मौत

भोपाल के माउंट हॉस्पिटल प्रबंधन की लापरवाही के कारण एक मरीज की मौत हो गई है. परिजनों का आरोप है कि ट्रेनी नर्स ने मरीज को गलत इंजेक्शन लगा दिया है, जिस कारण मरीज की मौत हुई है.

injection
इंजेक्शन

By

Published : Jan 9, 2021, 4:06 PM IST

भोपाल।राजधानी में स्वास्थ्य सेवाएं कितनी दुरस्त हैं, इसकी बानगी न सिर्फ शासकीय बल्कि प्राइवेट हॉस्पिटलों में भी देखने को मिल रही है. भोपाल में लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ होने के मामले सिलसिलेवार सामने आ रहे हैं. हाल ही में शहर के माउंट हॉस्पिटल में प्रबंधन की लापरवाही के चलते एक मरीज की मौत हो गई है.

  • ट्रेनी नर्स ने दर्द कम करने का लगाया था इंजेक्शन

बागसेवनिया इलाका स्थित माउंट हॉस्पिटल में 40 साल की महिला भर्ती थी. हॉस्पिटल में उनकी गांठ का ऑपरेशन किया गया. जिसके बाद महिला को शुक्रवार देर शाम से दर्द होने लगा. दर्द के बारे में महिला ने अस्पताल की एक ट्रेनी नर्स को जानकारी दी. जिसके बाद ट्रेनी नर्स ने महिला को एक इंजेक्शन लगाया.

गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप
  • इंजेक्शन लगने के बाद बिगड़ी तबीयत

परिजनों ने बताया कि ट्रेनी नर्स ने महिला को इंजेक्शन लगाने के लिए उसके हाथ-पैर भी बांधे थे. इंजेक्शन लगाकर वो चली गई, जिसके थोड़ी देर बाद अचानक महिला की तबीयत बिगड़ने लगी. फिर देर रात महिला की मौत हो गई.

पढ़ें-आखिर क्यों है ग्रामीण इलाकों में लोगों को झोलाछाप डॉक्टरों पर भरोसा ?

  • इंजेक्शन लगने के आधे घंटे बाद हुई मौत

इस घटना के बाद मृत महिला के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. महिला के परिजनों का कहना है कि मृतक की मेडिकल रिपोर्ट में कोई दिक्कत नहीं थी. हॉस्पिटल प्रबंधन ने हमसे ऑपरेशन के लिए 40 हजार रुपए जमा करवाए. ऑपरेशन के बाद मरीज को जनरल वार्ड में शिफ्ट किया गया. देर शाम मरीज को पेट में को दर्द होने लगा, जिसके लिए डॉक्टर को जानकारी दी गई. लेकिन कोई भी डॉक्टर नहीं आया. जिस कारण एक ट्रेनी नर्स ने उन्हें हाई डोज इंजेक्शन दिया. इंजेक्शन देने के आधे घंटे बाद उनके मुंह से खून आया और उनकी मौत हो गई.

पढ़ें-मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टर ने गले में सर्जिकल ब्लेड मारकर की आत्महत्या

  • मौत के बाद भी डॉक्टरों ने नहीं ली जानकारी

मृतक के परिजनों ने बताया कि रात से अब तक कोई डॉक्टर एक बार भी इस बारे में जानकारी लेने नहीं आया. अस्पताल प्रबंधन भी इस बारे में कुछ नहीं कह रहा है.

पूरे मामले में होगी कार्रवाई
  • पूरे मामले में होगी कार्रवाई- स्वास्थ्य मंत्री

इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा है कि फिलहाल मुझे इस बात की जानकारी नहीं है. अगर ऐसी कोई घटना हुई है तो उस पर जानकारी लेकर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details