मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गुर्जर आंदोलन का ट्रेन यातायात पर पड़ा असर, बदला रूट - गुर्जर समाज आरक्षण

राजस्थान में पिछले दो दिन से गुर्जर समाज आरक्षण की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहा है. आंदोलनकारियों ने रेल की पटरियों पर कब्जा जमा लिया है. जिसका असर अब ट्रेन यातायात पर पड़ता दिखाई दे रहा है.

Train
ट्रेन

By

Published : Nov 2, 2020, 7:07 PM IST

भोपाल।राजस्थान में पिछले दो दिन से गुर्जर समाज आरक्षण की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहा है. आंदोलनकारियों ने रेल की पटरियों पर कब्जा जमा लिया है. जिसका असर अब ट्रेन यातायात पर पड़ता दिखाई दे रहा है. भोपाल मंडल से चलने वाली 4 ट्रेनों का रूट बदला गया है. फिलहाल आंदोलन के चलते किसी ट्रेन को कैंसल नहीं किया गया है.

इन ट्रेनों का रूट परिवर्तित

गाड़ी संख्या 02951 (मुंबई सेंट्रल – नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की तारीख 02.11.20 ) वाया नागदा-संत हिरदाराम- बीना-झांसी

गाड़ी संख्या 02925 (बांद्रा टर्मिनस- अमृतसर एक्सप्रेस प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की तारीख 02.11.20 ) वाया नागदा-संत हिरदाराम- बीना-झांसी

गाड़ी संख्या 02952 (नई दिल्ली- मुंबई सेंट्रल राजधानी एक्सप्रेस प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की तारीख 02.11.20 ) वाया –झांसी-बीना-संत हिरदाराम नगर-नागदा

गाड़ी संख्या 02926 ( अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की तारीख 02.11.20 ) वाया –झांसी-बीना-संत हिरदाराम नगर-नागदा

5 फीसदी आरक्षण की मांग

राजस्थान में आरक्षण को लेकर प्रदर्शन शुरू हो चुका है. गुर्जरों ने एक बार फिर सरकार से 5 प्रतिशत आरक्षण की मांग की है. रविवार को प्रदर्शनकारियों ने आंदोलन के दौरान रेल ट्रैक को भी जाम कर दिया, जिसके चलते कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details