चाकुलिया, जमशेदपुर: ओडिशा के भांजपुर से बालेश्वर जा रही पैसेंजर ट्रेन शनिवार की दोपहर केसीपुर स्टेशन के पास हाथी से टकराने से ट्रेन का इंजन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं हाथी भी बुरी तरह से जख्मी हो गया.
हाथी और ट्रेन में टक्कर
लोगों ने बताया कि जंगल से हाथी निकल कर रेलवे ट्रैक पार कर रहा था, इसी दौरान भांजपुर से बालेश्वर जा रही पैसेंजर ट्रेन से टकरा गया. इस हादसे में ट्रेन पर सवार यात्री बाल-बाल बच गए. ट्रेन के यात्रियों को हल्की चोट लगी है.