भोपाल। प्रदेश में ट्रैफिक सुरक्षा सप्ताह शुरू हो गया है. जिसको देखते हुए शहर में भी पुलिस ने पहले दिन पर कई एनजीओ और सामाजिक संगठनों के साथ मानव श्रृंखला बनायी. लगभग 200 जगहों पर मानव श्रंखला बनाई गई. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहे.
मानव श्रृंखला बनाकर ट्रैफिक पुलिस ने किया लोगों को जागरूक - Bhopal Police
भोपाल में ट्रैफिक सुरक्षा सप्ताह शुरु होने के चलते पुलिस ने एनजीओ और सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर कई मानव श्रृंखला बनाईं जो लोगों को कई तरह से जागरुक कर रही है.
वहीं ट्रैफिक पुलिस दावा कर रही है कि ट्रैफिक सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन ही लगभग 200 जगहों पर मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा. इसको लेकर पुलिस शहर के हर चौराहे पर सामाजिक संगठनों की मदद से मानव श्रृंखला बना रही है. और लोगों को उसके लिए जागरूक कर रही है कि अधिक से अधिक लोग सीट बेल्ट हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाएं. और गाड़ी चलाते वक्त शराब का सेवन ना करें. वहीं पुलिस के साथ कई एनजीओ भी इस मुहिम में मौजूद रहे.
वहीं एडिशनल एसपी प्रदीप सिंह चौहान का कहना है कि ट्रैफिक सप्ताह के 7 दिन में अलग-अलग तरीकों से लोगों को जागरूक किया जाएगा. जिससे की सड़क दुर्घटनाएं भी कम हों और लोग नियम के अनुसार वाहन चलाएं.