मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Jan 24, 2021, 9:41 AM IST

ETV Bharat / state

यातायात जागरूकता माह के तहत बच्चों को दी गई ट्रैफिक नियम की जानकारी

राजधानी भोपाल के पिपलानी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में यातायात जागरूकता माह के तहत बच्चों को ट्रैफिक नियम बताए गए.

Traffic rules told to children under Traffic Awareness Month
यातायात जागरूकता माह के तहत बच्चों को बताया गया ट्रैफिक नियम

भोपाल।राजधानी भोपाल के पिपलानी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के 74 बच्चों को यातायात माह के तहत ट्रैफिक नियमों के बारे में बताया गया. इस आयोजन का नेतृत्व ट्रैफिक थाना प्रभारी विजय दुबे ने किया. इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य व शिक्षक-शिक्षिकाएं भी मौजूद रहे.

बच्चों को दिलाई गई शपथ

बता दें कि केंद्र सरकार के निर्देश पर प्रति वर्ष 11 जनवरी से 17 जनवरी तक यातायात सप्ताह मनाया जाता था, परंतु इस वर्ष यातायात माह मनाया जा रहा है. जो कि 17 जनवरी से शुरू हुआ है और 17 फरवरी तक जारी रहेगा. इसी तारतम्य में थाना प्रभारी ने अलग-अलग तरीके से बच्चों को यातायात के प्रति जागरूक किया. इस दौरान उन्होंने बच्चों को दो पहिया वाहन पर हेलमेट लगाकर चलने, चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट का प्रयोग करने, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी नहीं बैठने देंगे और ना ही किसी और को बैठने देंगे की शपथ दिलाई.

नुक्कड़ नाटक के जरिए किया जा रहा जागरुक

सड़क सुरक्षा माह में लगातार जागरूकता अभियान जारी है, वहीं राजधानी भोपाल के अलग-अलग क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनता को सड़क सुरक्षा और सड़क पर किस तरह से चलना चाहिए बताया जा रहा है.

ट्रैफिक पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात

इन दिनों शहर में ट्रैफिक पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं और लगातार यातायात नियमों का पालन न करने वालों पर कार्रवाई कर रही है. साथ ही लोगों को हेलमेट और सीट बेल्ट पहनने की समझाइश दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details