भोपाल।राजधानी भोपाल के पिपलानी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के 74 बच्चों को यातायात माह के तहत ट्रैफिक नियमों के बारे में बताया गया. इस आयोजन का नेतृत्व ट्रैफिक थाना प्रभारी विजय दुबे ने किया. इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य व शिक्षक-शिक्षिकाएं भी मौजूद रहे.
बच्चों को दिलाई गई शपथ
बता दें कि केंद्र सरकार के निर्देश पर प्रति वर्ष 11 जनवरी से 17 जनवरी तक यातायात सप्ताह मनाया जाता था, परंतु इस वर्ष यातायात माह मनाया जा रहा है. जो कि 17 जनवरी से शुरू हुआ है और 17 फरवरी तक जारी रहेगा. इसी तारतम्य में थाना प्रभारी ने अलग-अलग तरीके से बच्चों को यातायात के प्रति जागरूक किया. इस दौरान उन्होंने बच्चों को दो पहिया वाहन पर हेलमेट लगाकर चलने, चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट का प्रयोग करने, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी नहीं बैठने देंगे और ना ही किसी और को बैठने देंगे की शपथ दिलाई.