मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस के प्रोटेस्ट से पहले भोपाल यातायात रूट में बदलाव - congress protests in bhopal

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में आज कांग्रेस का भोपाल में विशाल मार्च है. इसमें सीएम कमलनाथ शामिल होंगे. कांग्रेस के प्रोटेस्ट से ठीक पहले भोपाल यातायात रूट में बदलाव हुआ है.

भोपाल यातायात रूट में बदलाव

By

Published : Dec 25, 2019, 11:27 AM IST

भोपाल। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में एमपी कांग्रेस का भोपाल में आज बड़ा धरना प्रदर्शन है. मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस की 'संविधान बचाओ न्याय शांति यात्रा' का नेतृत्व करेंगे. राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर और सीएए के विरोध में होने वाली इस यात्रा से ऐन पहले राजधानी भोपाल के यातायात में बदलाव किया गया है.

भोपाल यातायात रूट में बदलाव

ऐसा रहेगा रूट
कांग्रेस के इस प्रोटेस्ट मार्च में बड़ी संख्या में कांग्रेसियों के जुटने का अनुमान है. लिहाजा यातायात पुलिस ने रूट में बदलाव किया है. सुबह 9 बजे से 3 बजे तक यातायात डायवर्सन किया गया है, जिसमें बैरागढ़, लालघाटी से आने वाले वाहनों को स्मार्ट रोड, डिपो चौराहा होते हुए माता मंदिर की तरफ से शिफ्ट किया जाएगा.

आकस्मिक सेवाओं को छूट
पुराने शहर जिंसी और लिली टॉकीज की ओर से आने वाला वाहनों को भारत टॉकीज तिराहे से होते हुए हमीदिया रोड के लिए डायवर्ट किया गया है. एमपी नगर यातायात को कोर्ट चौराहे होते हुए जेल रोड तिराहे से रेलवे स्टेशन की तरफ शिफ्ट किया गया है. जबकि एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और आकस्मिक सेवाओं को यातायात में छूट दी गई है.

दोपहर 12 बजे से शुरू होगा प्रोटेस्ट मार्च
सीएए और एनआरसी के खिलाफ कांग्रेस ने दिल्ली में केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोला था. जिसके बाद आज एमपी में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन होना है. आज होने वाले प्रदर्शन को लेकर एक हफ्ते से तैयारी शुरू हो गई थी. यह प्रोटेस्ट-मार्च दोपहर 12 बजे शुरू होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details