भोपाल।राजधानी भोपाल की पिपलानी क्षेत्र में सोनागिरी में पुलिस ने ट्रैफिक नियमों को लेकर छात्राओं को जागरूक किया. बता दें, कि 18 जनवरी से 17 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह पूरे भारत में मनाया जा रहा है. उसी तारतम्य में राजधानी भोपाल में भी मनाया जा रहा है और विभिन्न तरीकों से युवाओं को जागरूक करने का काम भी किया जा रहा है. उसी तारतम्य में सोनागिरी स्थित एक निजी स्कूल में पुलिस की टीम पहुंची और वहां छात्राओं को जागरूक किया.
सिग्नल के बारे में छात्राओं को दी गई जानकारी
ट्रैफिक पुलिस द्वारा सिग्नल की जानकारी छात्राओं को दी गई. इस दौरान कई संख्या में छात्राएं मौजूद थी जिन्हें बताया गया कि कब किस सिग्नल पर और कैसे हमें गाड़ी चलानी है और यह भी बताया गया कि गाड़ी चलाते समय क्या-क्या सावधानी रखनी है. वहीं उन्हें पूरा इतिहास बताया गया कब से हमारे देश और विश्व में वाहनों का चलन शुरू हुआ है, ग्रीन, येलो और रेड सिग्नल के बारे में जानकारी भी दी गई. वहीं ज़ेबरा क्रॉसिंग के बारे में भी बताया गया.