मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में इज्तिमा के लिए यातायात पुलिस ने की पुख्ता व्यवस्था, जाने 3 दिन कैसा होगा राजधानी का ट्रैफिक प्लान - भोपाल में जाने कैसा होगा 3 दिन ट्रैफिक प्लान

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में इस बार तीन दिवसीय इज्तिमा का आयोजन किया जा रहा है. जैसा की सभी जानते हैं कि इस आयोजन में हजारों की संख्या में शहर, प्रदेश, देश और यहां तक की विदेश से भी लोग भाग लेने आते हैं. मुस्लिमों के इस विशाल आयोजन के लिए भोपाल यातायात पुलिस ने बड़े पुख्ता इंतजाम किए हैं. तीन दिन के लिए और हल्के एवं भारी वाहनों के लिए रोडमैप भी जारी किया गया है. (Traffic police made arrangements for Ijtima)

traffic police made arrangements for Ijtima
भोपाल में इज्तिमा के लिए यातायात पुलिस ने की पुख्ता व्यवस्था

By

Published : Nov 18, 2022, 10:15 AM IST

Updated : Nov 18, 2022, 12:54 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में शुक्रवार से शुरू होने वाले तीन दिवसीय इज्तिमा को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था व पार्किंग व्यवस्था को लेकर भोपाल पुलिस द्वारा पूरा प्लान तैयार किया गया है. जिससे लोगों को आने जाने में कोई असुविधा न हो. यातायात पुलिस भोपाल ने 18 से 21 नवंबर तक इज्तिमा का आयोजन घासीपुरा ईटखेडी में किया जा रहा है. इस दौरान यातायात, डायवर्सन एवं पार्किंग व्यवस्था की जानकारी जारी की है. (Traffic police made arrangements for Ijtima)

इज्तिमा में शामिल होने वाले की व्यवस्था इस प्रकार रहेगीः
1-विदिशा की ओर से आने वाले दो पहिया वाहन लाम्बाखेडा बायपास चैराहा से पार्किंग क्रमांक-26,27,34,37 में एवं चार पहिया वाहन पार्किग क्र0-28, 29, 33, 35, 36, 38, 39, 40 में वाहन पार्क किये जायेगें.
2- सीहोर, राजगढ़, की ओर से आने वाले दो पहिया वाहन मुबारकपुर चैराहा होकर मीना चैराहा बायपास से पार्किंग-2,3,16,19 में एवं चार पहिया वाहन पार्किग क्रमांक-01,04,05,06,07,08,09,10,17,18 में पार्क किए जाएंगे.
3-भोपाल शहर की ओर से आने वाले दो पहिया वाहन लाम्बाखेडा बायपास चैराहा होकर पार्किंग क्रमांक-14,20,21 में एवं चार पहिया वाहन पार्किंग क्र0-12, 13, 15, 22, 23, 24,25 में वाहन पार्क किये जायेगें.
4-बैरसिया की ओर से आने वाले दो पहिया वाहन पार्किंग क्रमांक-31,42 में एवं चार पहिया वाहन पार्किंग क्र-32,41,43,44 में वाहन पार्क किये जायेगें. (Traffic plan of capital for 3 days)

तब्लीगी इज्तिमा 2019: जायरीनों के लिए नगर निगम ने तैयार किया मोबाइल एप, मिलेगी हर जानकारी

20 को भारी एवं अन्य वाहनों के लिए डायवर्जन व्यवस्थाः 20 नवंबर को रात्रि 9 बजे से भोपाल के सीमावर्ती जिलों से भोपाल शहर में सभी प्रकार के भारी माल वाहनों का प्रवेश पूर्वतः प्रतिबंधित रहेगा. ऐसे समस्त भारी वाहन का डायवर्जन निम्नानुसार रहेगा. (Arrangement for heavy and other vehicles on 20th)
1-इंदौर, सीहोर की ओर से भोपाल की ओर आने वाले भारी मालवाहक ट्रक, ट्राला कंटेनर, आदि वाहन भोपाल की ओर प्रवेश नही पा सकेंगे. इन्हे भोपाल-सीहोर जिले की सीमा के पास इज्तिमा की समाप्ति तक रोका जावेगा या सीहोर पुलिस द्वारा उनके द्वारा नियत सड़क मार्ग से इक्छावर, बुधनी के रास्ते डायवर्ट किया जायेगा.
2-गुना, व्यावरा (राजगढ़) की ओर से भोपाल की आने वाले वाहन भोपाल मेें प्रवेष नही पा सकेंगे इन्हे व्यावरा पर रोका जावेगा या कुरावर, श्यामपुर सीहोर के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर भेजा जाएगा.
3-रायसेन, सलामतपुर एवं मण्डीदीप से आने वाले भारी वाहनों को भी मण्डीदीप, बिलखिरिया-रायसेन सीमा पर रोका जावेगा इन्हे कार्यक्रम समाप्ति के बाद ही भोपाल सीमा में प्रवेष दिया जाएगा.
4-विदिशा जिले से बैरसिया के रास्ते भी भारी मालयान वाहनों का भोपाल सीमा में प्रवेश नहीं होगा.
5-इंदौर की ओर से आने वाले हल्के वाहन जो होशंगाबाद जाना चाहते है. वे सीहोर से झागरिया, बडझीरी, रातीबढ, भदभदा, डीपो चैराहा, माता मंदिर, लिंक रोड नंबर-2, बीजेपी कार्यालय, मानसरोवर होते हुये मिसरोद रोड की ओर जा सकेंगे.
6-बैरसिया से भोपाल की ओर आने वाले आम यात्री वाहन गोलखेड़ी, राताताल, तारासेवनिया, परवलिया होकर भोपाल की ओर प्रवेश कर सकेंगें.
7-कार्यक्रम के दौरान मुबारकपुर से पटेल नगर नया वायपास, गांधीनगर से अयोध्या नगर, रतनागिरी, लाम्बाखेड़ा से करोंद भोपाल टाकीज रेल्बे स्टेषन आदि क्षेत्रों में भारी संख्या में जनसमुदाय के सड़कों पर रहने के दौरान इन स्थानों पर आने वाले यातायात को आवश्यकतानुसार परिवर्तित मार्ग पर चलाया जाएगा. (Traffic plan of capital for 3 days)

भोपाल शहर मे आने वाली यात्री बसों का डायवर्जनः सागर, छतरपुर, दमोह, रायोन, होशंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाडा, बेतूल की ओर से आने वाली बसें 11 मील, मीसरोद, आरआरएल तिराहा, हबीबगंज नाका, सांची दुग्ध संघ होते हुए आईएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेगें. आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टेण्ड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. इंदौर से भोपाल की ओर आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैण्ड का उपयोग कर सकेंगी. इंदौर उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का मार्ग खजूरी बायपास, बैरागढ़ से हलालपुर बस स्टैण्ड पर अपनी यात्रा समाप्त करेगीं. हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. गुना, राजगढ़, ब्यावरा की ओर से आने वाली यात्री बसें श्यामपुर, परवलिया होते हुए मुबारकपुर बायपास से खजूरी सड़क, बैरागढ़ होकर हलालपुर बस स्टैण्ड की ओर आवागमन कर सकेगी. इन बसों का प्रवेश हलालपुर बस स्टैण्ड से लालघाटी की ओर प्रतिबंधित रहेगा. विदिशा की ओर से आने वाली यात्री बसें सूखी सेवानिया, चैपडा बायपास, से भानपुर चैराहा भानपुर रोटरी पर समाप्त होगीं. बैरसिया की ओर से आने वाली यात्री बसें गोलखेडी से तारासेवनिया, परवलिया रोड, मुबारकपुर बायपास, खजूरी बायपास से बैरागढ़ हलालपुर बस स्टैण्ड पर समाप्त होगीं. (Traffic plan for Ijtima in bhopal)

Last Updated : Nov 18, 2022, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details