मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल 'मेट्रो' की रफ्तार बढ़ाने के लिए कई रूट ब्लॉक-डायवर्ट - bhopal Traffic Police

यदि आप एम्स से होशंगाबाद की ओर जा रहे हैं तो सतर्क हो जाएं क्योंकि मेट्रो प्रोजेक्ट के चलते कई रास्तों को बंद किया गया है, जबकि कई रूट को डायवर्ट कर दिया गया है.

Root divert
एम्स तक ट्रैफिक डायवर्ट

By

Published : Jan 8, 2021, 1:01 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है, जिसके लिए अलग-अलग मार्गों के रूट डायवर्ट किए जा रहे हैं. एम्स गेट नंबर तीन के पास मेट्रो के गडर लॉन्चिंग के लिए 15 जनवरी तक एम्स से होशंगाबाद रोड बंद करने के निर्देश यातायात विभाग ने दिया है. जिसके चलते ट्रैफिक को डायवर्ट किया जा रहा है. लगातार छोटे-छोटे भागों को ब्लॉक कर मेट्रो का काम किया जा रहा है. अब पिलर के बाद गाडर रखने का काम शुरू कर दिया गया है.

ट्रैफिक डायवर्ट

इन मार्गों से होकर गुजरेंगे वाहन

  • साकेत नगर में एम्स की ओर से आने वाले वाहन और होशंगाबाद रोड की तरफ जाने वाले वाहन एम्स गेट नंबर तीन से राइट टर्न लेकर अलकापुरी गेट नंबर तीन से डीआरएम रोड शक्ति नगर चौराहा होते हुए बीएसएनल ऑफिस के सामने से जाएंगे.
  • इसी तरह बरखेड़ा पठानी से एम्स होशंगाबाद की ओर जाने वाले वाहन बीडीए शॉपिंग मार्केट के पास से यू टर्न लेकर निकाले जाएंगे.
  • हल्के वाहन यानी जीप कार को सावरकर सेतू से एम्स की तरफ जाने वाले वाहन बीडीए शॉपिंग मार्केट के पास से यू टर्न लेकर एम्स एवं बरखेड़ा पठानी की ओर जाएंगे.
    पीटूसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details