भोपाल।कोरोना संक्रमण की वजह से बुरी तरह प्रभावित हुआ टूरिज्म सेक्टर आम बजट से राहत की उम्मीद लगाए बैठा है. टूरिज्म सेक्टर से जुड़े लोगों के मुताबिक केन्द्र सरकार को पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यात्रा करने पर आयकर में छूट दिया जाना चाहिए. इससे लोगों में टूरिज्म को लेकर और रूझान बढ़ेगा. प्रदेश की पर्यटन मंत्री ऊषा ठाकुर ने उम्मीद जताई है कि केन्द्र सरकार टूरिज्म सेक्टर की तरह विशेष ध्यान देगी. क्योंकि इससे न सिर्फ रोजगार के अवसर पैदा होंगे. बल्कि आर्थिक गतिविधियां भी बढे़गी.
बजट से टूरिज्म को उम्मीद
कोरोना की वजह से टूरिज्म सेक्टर अभी तक पूरी तरह से नहीं उबर पाया है. उम्मीद है कि आगामी बजट में टूरिज्म सेक्टर को सरकार राहत देगी. टूरिज्म सेक्टर से जुड़े लोगों के मुताबिक केन्द्र सरकार को पर्यटन को उद्योग का दर्जा देना चाहिए. दूसरे उद्योगों की तरह इसे बढ़ावा देने के लिए राहत देनी चाहिए. प्रदेश में पर्यटन को लेकर बहुत संभावनाएं हैं और यदि केन्द्र सरकार बजट में हॉस्पेटिलिटी सेक्टर को राहत देती है तो इसका प्रदेश में भी असर दिखाई देगा.
उम्मीद है सरकार टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी को जीएसटी से राहत मिलेगी और रेस्टोरेंट को उनकी खरीद पर इनपुट लेने की अनुमति देगी. मौजूदा समय में होटल के कमरे की बुकिंग पर 18 फीसदी जीएसटी लगता है. उम्मीद है सरकार इसे घटाकर 12 फीसदी तक करेगी. पिछले बजट में सरकार ने यात्रा और पर्यटन क्षेत्र के लिए 2500 करोड़ के प्रावधान किए थे. उम्मीद है इस बार इससे आगे बढ़कर वित्त मंत्री कदम उठाएंगी. मध्यप्रदेश की पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि, पूरी उम्मीद है कि, केन्द्र सरकार इस बजट में पर्यटन की ओर विशेष ध्यान देगी.