मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बजट 21 की उम्मीदें 22! क्या फहरेगा पर्यटन का पताका ? - आम बजट से ऊषा ठाकुर को उम्मीद

एक फरवरी को देश का आम बजट पेश होने वाला है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में एक फरवरी को बजट पेश करेंगी. वहीं इस बजट हर क्षेत्र की तरह पर्यटन को भी काफी उम्मीदे हैं. वहीं पर्यटन मंत्री ऊषा ठाकुर ने भी उम्मीद जताई है कि टूरिज्म सेक्टर पर सरकार विशेष ध्यान देगी.

tourism
पर्यटन को बजट से आस

By

Published : Jan 30, 2021, 4:51 PM IST

Updated : Jan 30, 2021, 7:12 PM IST

भोपाल।कोरोना संक्रमण की वजह से बुरी तरह प्रभावित हुआ टूरिज्म सेक्टर आम बजट से राहत की उम्मीद लगाए बैठा है. टूरिज्म सेक्टर से जुड़े लोगों के मुताबिक केन्द्र सरकार को पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यात्रा करने पर आयकर में छूट दिया जाना चाहिए. इससे लोगों में टूरिज्म को लेकर और रूझान बढ़ेगा. प्रदेश की पर्यटन मंत्री ऊषा ठाकुर ने उम्मीद जताई है कि केन्द्र सरकार टूरिज्म सेक्टर की तरह विशेष ध्यान देगी. क्योंकि इससे न सिर्फ रोजगार के अवसर पैदा होंगे. बल्कि आर्थिक गतिविधियां भी बढे़गी.

ऊषा ठाकुर, पर्यटन मंत्री

बजट से टूरिज्म को उम्मीद

कोरोना की वजह से टूरिज्म सेक्टर अभी तक पूरी तरह से नहीं उबर पाया है. उम्मीद है कि आगामी बजट में टूरिज्म सेक्टर को सरकार राहत देगी. टूरिज्म सेक्टर से जुड़े लोगों के मुताबिक केन्द्र सरकार को पर्यटन को उद्योग का दर्जा देना चाहिए. दूसरे उद्योगों की तरह इसे बढ़ावा देने के लिए राहत देनी चाहिए. प्रदेश में पर्यटन को लेकर बहुत संभावनाएं हैं और यदि केन्द्र सरकार बजट में हॉस्पेटिलिटी सेक्टर को राहत देती है तो इसका प्रदेश में भी असर दिखाई देगा.

बजट की आस

उम्मीद है सरकार टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी को जीएसटी से राहत मिलेगी और रेस्टोरेंट को उनकी खरीद पर इनपुट लेने की अनुमति देगी. मौजूदा समय में होटल के कमरे की बुकिंग पर 18 फीसदी जीएसटी लगता है. उम्मीद है सरकार इसे घटाकर 12 फीसदी तक करेगी. पिछले बजट में सरकार ने यात्रा और पर्यटन क्षेत्र के लिए 2500 करोड़ के प्रावधान किए थे. उम्मीद है इस बार इससे आगे बढ़कर वित्त मंत्री कदम उठाएंगी. मध्यप्रदेश की पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि, पूरी उम्मीद है कि, केन्द्र सरकार इस बजट में पर्यटन की ओर विशेष ध्यान देगी.

कोविड में पिछड़ा टूरिज्म सेक्टर

ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मेंबर सुनील नोटानी का कहना है कि कोविड 19 के चलते पिछले लगभग एक साल से टूरिज्म सेक्टर काफी पिछड़ा हुआ है. पर्यटन पर कोविड की खासी मार पड़ी है. पर्यटन से जुड़े सभी व्यवसाय ठप पड़े हुए हैं. सुनील नोटानी ने कहा कि एसोसिएशन को उम्मीद है कि आम बजट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री राहत पैकेज की घोषणा जरूर करेंगे. साथ ही एसोसिएशन ने मांग की है कि टैक्स में छूट दी जाए. क्योकिं कोरोना काल के चलते पर्यटन से जुड़े व्यवसायी कर्मचारियों की सैलेरी और बाकी के खर्चें भी नहीं निकाल पा रहे हैं. साथ ही उन्होनें कहा कि ऐसी सुविधाएं भी टूरिज्म को दी जाए जिनसे टूरिज्म सेक्टर को बढ़ावा मिल सकें.

सुनील नोटानी

1 फरवरी को पेश होगा आम बजट

संसद में आम बजट एक फरवरी को पेश किया जाएगा. केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी यानी कि सोमवार को देश का आम बजट संसद में पेश करेंगी. कोविड 19 के चलते कई क्षेत्रों पर बजट का फोकस होगा. वहीं टूरिज्म सेक्टर को उम्मीद है कि, इस आम बजट में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विशेष पैकेज दिया जाएगा. टैक्स में छूट की भी मांग टूरिज्म सेक्टर ने की है. माना जा रहा है कि कोविड में सबसे ज्यादा इसी सेक्टर को मार झेलनी पड़ी है. लेकिन अब आम बजट पेश होने के बाद भी पता चल सकेगा कि, किसे क्या मिलता है.

Last Updated : Jan 30, 2021, 7:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details