मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पर्यटन विकास निगम के मैनेजर पर लगा छेड़छाड़ का आरोप - mp news

राजधानी के जहांगीराबाद में एक संवेदनशील मामला सामने आया है, जहां पर एक कैंटीन संचालिका ने मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के रीजनल मैनेजर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार, वह अकाउंट विल क्लीयरेंस कराने आई थी.

Corporation manager accused of molestation
निगम के मैनेजर पर छेड़छाड़ का लगाया आरोप

By

Published : Mar 23, 2021, 5:31 PM IST

भोपाल।राजधानी के जहांगीराबाद में एक संवेदनशील मामला सामने आया है, जहां पर एक कैंटीन संचालिका ने मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के रीजनल मैनेजर पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं. जानकारी के अनुसार, वह अकाउंट विल क्लीयरेंस कराने आई थी. उसी दौरान मिंटो हॉल में मैनेजर ने उन्हें अश्लील नजर से देखा और उनसे कुछ अश्लील बात कही. जिस बारे में महिला ने थाने में शिकायत की है.

  • मैनेजर ने महिला से की अश्लीलता

रीजनल मैनेजर पर महिला ने आरोप लगाते हुए पुलिस ने बताया कि उन्होंने उससे काम दिलाने को लेकर अश्लील बातें कहीं जिसको लेकर महिला ने थाने में शिकायत दर्ज की है. महिला की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

  • सबूतों के मिलते ही होगी गिरफ्तारी

इस मामले में एसपी अंकित जायसवाल ने कहा है कि "महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. पूरा मामला मिंटो हॉल का है जहां यह घटना हुई है. इसके चलते जहांगीराबाद थाने में केस दर्ज किया गया है और इस मामले की जांच में जुट गए हैं. आगे जैसे सबूत मिलेंगे वैसे ही कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल अभी मामले की जांच की जा रही है."

अपर कलेक्टर महिला से करता था अश्लील बातें, शिकायत के बाद कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

  • पैसे के गबन का भी आ रहा है केस सामने

महिला ने कहा है कि यह मामला 5 महीने पुराना है. इसीलिए मामला संदिग्ध लग रहा है और इसमें कुछ पैसे के गबन की भी बात सामने रही है. दरअसल, महिला के ऊपर भी पैसे के गबन करने का आरोप हैं और उस आरोप की जांच रीजनल मैनेजर कर रहे थे. इसीलिए पुलिस मामले को अभी संदिग्ध मानते हुए. उनकी गिरफ्तारी नहीं कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details