इंदौर। अंधविश्वास की एक नई मिसाल इंदौर के राउ क्षेत्र में देखने को मिली. जहां मानसूनी बारिश के चक्कर में लोगों ने वैशाखनंदन यानी गधे का सहारा लिया. गधे को पहले सजाया गया, शमशान घाट ले जाया गया और फिर जलती चिता की परिक्रमा कराई गई.
टोटका बारिश का! गधे से श्मशान में चिता की लगवाई उल्टी परिक्रमा - height of superstition
इंद्रदेव को मनाने की गर्ज से इंदौर के राउ में गधे को आगे किया गया. इस टोटके से लोगों को उम्मीद है कि उनकी मनोकामना पूरी होगी और बादल जरूर बरसेंगे.
बारिश का गधा कनेक्शन
ये कारनामा मिनी मुम्बई के नाम से मशहूर इंदौर में पेश आया. वैशाखनंदन को बाकायदा सजाया गया, फूलों का हार पहनाया गया. एक जुलूस के साथ गधे को पूरे इलाके में घुमाया गया. फिर इलाके के श्मशान घाट पर ले जाकर जलती चिता की उलटी परिक्रमा लगवाई गई. यहां के बाशिंदे मानते हैं कि इससे इंद्रदेव प्रसन्न होते हैं और अच्छी बारिश होती है.
Last Updated : Jul 1, 2021, 4:27 PM IST