भोपाल। राजधानी भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में आज टोटल क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर नई शिक्षा नीति को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया. इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि हमारे लिए यह सौभाग्य की बात है कि भारत सरकार की ओर से नई शिक्षा नीति लायी गई. यह सभी आयामों को समेट कर बनाई गई है, हालांकि हर प्रदेश की अपनी अलग परिस्थिति रहती है उसमें सम्भावना रहती है. ऐसे में हमारे सभी विश्वविद्यालयों से हमने कहा है कि वह अपने स्तर पर चर्चा करें जो भी मंथन निकलकर आएगा, उसे हम प्रदेश में लागू करेंगे.
बीयू में की गई टोटल क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम की शुरूआत, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव रहे मौजूद - भोपाल न्यूज
शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता लाने के लिए टोटल क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम को बीयू में लागू किया गया है. यह देश का पहला विश्वविद्यालय है जहां इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है.
उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव
विश्वविद्यालयों में खाली पदों को लेकर उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट में मामला लंबित पड़ा है. लेकिन व्यवस्था हमारी है इसी में से हमें काम करना है तो हम जल्द ही कुछ हल निकालेंगे. अतिथि विद्वान को लेकर कहा कि उच्च शिक्षा के 4200 से ऊपर अतिथि विद्वान हैं करीब 2500 को हमने लगा लिया है. 1700 में से 832 की चॉइस फिलिंग करा ली गयी है. 700 के आसपास जो बचे हैं उनके लिए भी काम कर रहे हैं.
Last Updated : Sep 11, 2020, 8:07 PM IST