भोपाल।मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, पूरे प्रदेश में बुधवार को 168 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 8588 हो गई है. वहीं प्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रमित 7 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 371 हो गया है, अब तक प्रदेश में 5445 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 2772 मरीज एक्टिव हैं.
एमपी में कुल 8588 मरीज कोरोना संक्रमित, अब तक 371 की मौत - mp fight corona
मध्यप्रदेश में बुधवार को 168 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 8588 हो गई है, जबकि कोरोना संक्रमित 7 मरीजों की मौत भी हुई है. अब तक प्रदेश में 5445 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 2772 मरीज एक्टिव हैं.
![एमपी में कुल 8588 मरीज कोरोना संक्रमित, अब तक 371 की मौत Corona update](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7460911-thumbnail-3x2-img.jpg)
इंदौर में बुधवार को 27 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3597 हो गई है. इंदौर में 3 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है. अब तक जिले में 141 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में 103 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 2132 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, और 1324 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
वहीं भोपाल में 41नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 1572 हो गई है. जबकि राजधानी में बुधवार को 35 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. अब तक भोपाल में 60 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं भोपाल में अब तक 1077 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 435 कोरोना मरीज अभी भी एक्टिव हैं.