मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आज पूरे प्रदेश में रहेगा टोटल लॉकडाउन, सिर्फ इमरजेंसी सेवा रहेगी चालू - भोपाल न्यूज

इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर सहित मध्यप्रदेश के सभी शहरों में आज टोटल लॉकडाउन लागू रहेगा. आज सिर्फ केवल इमरजेंसी सुविधाएं ही उपलब्ध रहेंगी और बाजार व दुकानें बंद रहेंगी. पढ़िए पूरी खबर...

complete lock down today in MP
आज पूरे प्रदेश में रहेगा टोटल लॉकडाउन

By

Published : Aug 16, 2020, 9:32 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. रोज मामले सामने आ रहे हैं. मध्य प्रदेश में अनलॉक 3 में सभी बाजार खोलने के बाद कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए रविवार के दिन का टोटल लॉकडाउन जारी है. आज इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर सहित प्रदेश के सभी शहरों में टोटल लॉकडाउन हैं. आज सिर्फ केवल इमरजेंसी सुविधाएं ही उपलब्ध रहेंगी और बाजार व दुकानें बंद रहेंगी.

टोटल लॉकडाउन

क्या रहेगा बंद

  • दो-पहिया, चार पहिया वाहन, सिटी बस, कैब, टैक्सी, ऑटो, ई-रिक्शा.
  • जनरल स्टोर्स, किराना, राशन, फल-सब्जी की दुकानें, बैंक, निजी संस्था.
  • बेवजह बाहर घूमने पर रोक

इन्हें रहेगी छूट

  • बैंक, एटीएम खुले रहेंगे.
  • हेल्थ इमरजेंसी के वाहन आ-जा सकेंगे.
  • एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन तक आने-जाने वाले यात्री अपने वाहनों से आ-जा सकेंगे.
  • दूध, मेडिकल स्टोर्स, पेट्रोप पंप, गैस एजेंसी खुलेंगी.
  • अतिआवश्यक सेवा में लगे विभाग, कर्मचारी सहित, प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मियों को छूट.
    प्रदेश में रहेगा टोटल लॉकडाउन

बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. शनिवार को 1019 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 44,433 हो गई है. बुधवार को कोरोना संक्रमित 13 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 1094 हो गया है. 948 संक्रमित मरीज शनिवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 33,353 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 9,986 मरीज एक्टिव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details