रायपुर/भोपाल। राजधानी रायपुर में 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन रहेगा. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या और मौतों के आंकड़े के बाद कलेक्टर एक भारतीदासन ने जिले में संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है. इस दौरान शहर की सभी दुकानें बंद रहेगी. पेट्रोल पंप सरकारी वाहनों, एम्बुलेंस और ई-पास वाले और छत्तीसगढ़ में बिना रुके एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने वालों को ही पेट्रोल देंगे. दूध और न्यूज पेपर के लिए सुबह और शाम वितरण का समय तय कर दिया गया है. औद्योगिक क्षेत्र मजदूरों की व्यवस्था करने पर चालू रहेंगे.
राजधानी रायपुर में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं. मंगलवार को अकेले रायपुर जिले में ही 2821 नए कोरोना मरीज मिले हैं. रायपुर में कोरोना मरीजों की मौत की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. 24 घंटे में 26 लोगों की जान गई है.
CM बघेल ने समाज प्रमुखों और सामाजिक संगठनों से की ये अपील
- रायपुर जिले की सभी सीमाएं सील रहेंगी.
- मेडिकल दुकानों को निर्धारित समय पर ही खोलने की अनुमति होगी.
- मेडिकल दुकान संचालक दवाओं की होम डिलीवरी को प्राथमिकता देंगे.
- पेट्रोल पंप को सरकारी वाहनों, एम्बुलेंस और e-पास वाले और छत्तीसगढ़ में बिना रुके एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने वालों को ही पेट्रोल देने की अनुमति.
- धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्टयन स्थल आम लोगों के लिए बंद रहेंगे.
- पूरे जिले की शराब दुकानें लॉकडाउन के दौरान बंद रहेंगी.
प्रदेश में कोरोना का कहर