मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डुप्लीकेट सामान बेचने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी - नकली सामान बेचने वाले गिरफ्तार

एमपी नगर और कटारा हिल्स पुलिस ने कार्रवाई कर डुप्लीकेट सामान बेचने के मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. पढ़िए पूरी खबर...

8 arrested in Bhopal for selling duplicate goods
डुप्लीकेट समान बेंचने के मामले में 8 गिरफ्तार

By

Published : Sep 24, 2020, 6:24 PM IST

Updated : Sep 24, 2020, 6:33 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल की कटारा और एमपी नगर पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए आठ आरोपियों को कॉपीराइट एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है. इनमें से कुछ लोग बड़ी कंपनी के नाम पर मोबाइल एसेसरीज बेचने का काम करता था, वहीं कुछ कटारा में एक बड़ी कंपनी आरो उत्पाद बेचने का काम करते थे.

डुप्लीकेट समान बेचने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार

एमपी नगर पुलिस ने 7 मोबाइल दुकानों पर छापामार कार्रवाई की, जिसमें नकली सामान बेचने वालों से लगभग 3 लाख 50,000 हजार से अधिक का सामान जब्त किया गया.

वहीं कटारा हिल्स थाना पुलिस ने भी नकली केन्ट आरओ बेचने वाले व्यापारी पर कार्रवाई की और यहां से भी लाखों का माल जब्त किया है.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी दुकानदारों पर कॉपी राइट एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. साथ में इनसे पूछताछ की जा रही है कि ये समान कहा से लाते थे और कौन-कौन लोग इस व्यसाय से जुड़े हैं उन सभी पर आने वाले समय में कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 24, 2020, 6:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details