मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी में कुल 12595 कोरोना संक्रमित, अब तक 542 की मौत

मध्यप्रदेश में गुरूवार को 147 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 12595 हो गई है. गुरूवार को कोरोना संक्रमित 8 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 542 हो गया है.

Corona update in mp
एमपी में कोरोना अपडेट

By

Published : Jun 25, 2020, 10:00 PM IST

Updated : Jun 25, 2020, 10:27 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, पूरे प्रदेश में गुरूवार को 147 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 12595 हो गई है. वहीं प्रदेश में गुरूवार को कोरोना संक्रमित 8 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 542 हो गया है. 146 संक्रमित मरीज बुधवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 9619 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 2434 मरीज एक्टिव हैं.

हेल्थ बुलेटिन

इंदौर में गुरूवार को 46 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4507 हो गई है. इंदौर में 4 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है. अब तक जिले में 211 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में 54 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 3344 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 952 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.

हेल्थ बुलेटिन

राजधानी भोपाल में 32 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 2633 हो गई है. इसके साथ भोपाल में गुरूवार को 03 मरीज की मौत हुई है. जबकि राजधानी में बुधवार को 40 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. अब तक भोपाल में 94 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं भोपाल में अब तक 1882 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 657 कोरोना मरीज अभी भी एक्टिव हैं.

Last Updated : Jun 25, 2020, 10:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details