भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, पूरे प्रदेश में मंगलवार को 134 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 11069 हो गई है. वहीं प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमित 11 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 476 हो गया है, 249 संक्रमित मरीज मंगलवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 8152 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 2441 मरीज एक्टिव हैं.
एमपी में कुल 11069 कोरोना संक्रमित, अब तक 476 की मौत - 11069 corona positive in mp
मंगलवार को प्रदेश में 134 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. अब प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 11069 हो गई है, मंगलवार को कोरोना संक्रमित 11 मरीजों की मौत भी हुई है.
इंदौर में मंगलवार को 21 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4090 हो गई है. इंदौर में मंगलवार को 4 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है. अब तक जिले में 178 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में 76 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 2982 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 930 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
वहीं राजधानी भोपाल में 48 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 2283 हो गई है. इसके साथ भोपाल में मंगलवार को एक मरीज की मौत हुई है. जबकि राजधानी में मंगलवार को 31 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. अब तक भोपाल में 73 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं भोपाल में अब तक 1564 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 646 कोरोना मरीज अभी भी एक्टिव हैं.