मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में कुल 10241 कोरोना संक्रमित मरीज, अब तक 431 की मौत

मध्यप्रदेश में गुरुवार को 192 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. अब प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 10241 हो गई है. वहीं गुरुवार को कोरोना संक्रमित 4 मरीजों की मौत भी हुई है. 150 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए, जबकि अब तक प्रदेश में 7042 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

Corona update in mp
एमपी में कोरोना अपडेट

By

Published : Jun 11, 2020, 9:47 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, पूरे प्रदेश में गुरुवार को 192 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 10241 हो गई है. वहीं प्रदेश में गुरुवार को कोरोना संक्रमित 4 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 431 हो गया है, 150 संक्रमित मरीज गुरुवार को ठीक होकर अपने घर लौटे हैं. अब तक प्रदेश में 7042 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 2768 मरीज एक्टिव हैं.

हेल्थ बुलेटिन

'मिनी मुंबई' का हाल

इंदौर में गुरुवार को 41 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3922 हो गई है. इंदौर में 2 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है. अब तक जिले में 163 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में 27 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 2618 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, और 1141 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.

हेल्थ बुलेटिन

राजधानी भोपाल का हाल

राजधानी भोपाल में 85 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 2013 हो गई है. इसके साथ ही भोपाल में गुरुवार को एक भी मरीज भी की मौत नहीं हुई है, जबकि गुरुवार को 48 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. अब तक भोपाल में 66 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं भोपाल में अब तक 1403 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 543 कोरोना मरीज अभी भी एक्टिव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details