मध्यप्रदेश में 13 हजार के करीब पहुंचा कोरोना मरीजों का आंकड़ा, 550 की हो चुकी है मौत
मध्यप्रदेश में शनिवार को 167 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 12965 हो गई है. शनिवार को कोरोना संक्रमित 04 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 550 हो गया है, 167 संक्रमित मरीज शनिवार को स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.अब तक प्रदेश में 9971 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 2444 मरीज एक्टिव हैं.
उपचुनाव: आरक्षण पर सियासत! कांग्रेस के वार पर बीजेपी का पलटवार
24 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में ओबीसी आरक्षण एक अहम मुद्दा बनता जा रहा है. दरअसल कांग्रेस सामाजिक संगठनों के जरिए उपचुनाव वाले क्षेत्रों में मुहिम चला रही है. इधर बीजेपी का कहना है कि, 'कांग्रेस ने हमेशा से जाति को जाति से लड़ाने का काम किया है. बीजेपी ने हमेशा सबका साथ सबका विकास का काम किया है'.
20 जुलाई से शुरू होगा मानसून सत्र, कौन बनेगा विधानसभा अध्यक्ष ?
मध्यप्रदेश में 20 जुलाई से शुरू हो रहे विधानसभा के मानसून सत्र में विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव होना है. बीजेपी चाहती है कि, दोनों पदों पर उसका दबदबा बना रहे.
कृषि वैज्ञानिक लाल सिंह की किसानों को सलाह, सोयाबीन की बोवनी करते समय इन बातों का रखें ख्याल
प्रदेश के कई जिलों में बारिश शुरू हो गई है, इसके साथ ही अब सोयाबीन की बोवनी भी शुरू हो चुकी है. ऐसे में किसानों को इस दौरान किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, आइए जानते हैं कृषि वैज्ञानिक लाल सिंह से.
विहिप नेता की हत्या का वीडियो वायरल, पहले कार पर हमला फिर गोली मारकर मर्डर
जिले में विश्व हिंदू परिषद के नेता की हत्या का वीडियो सामने आया है. पांच हमलावरों ने नेता की कार को रोककर डंड़ों से पहले हमला कर दिया. फिर रिवॉल्वर से गोली चला दी. मर्डर से इलाके में डर का माहौल है, फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.