एमपी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 10641, मौत का आंकड़ा पहुंचा 447
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, पूरे प्रदेश में शनिवार को 198 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 10641 हो गई है. आज 7 मरीजों की मौत के साथ अब तक प्रदेश में 447 मरीजों की मौत हो चुकी हैं, वहीं 176 संक्रमित मरीज शनिवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.
ETV भारत से बोले पूर्व मंत्री, कहा- दिग्विजय व गोविंद सिंह का विरोध नहीं रखता कोई मायने
24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी की तरफ से सभी दिग्गज अपनी- अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. भिंड जिले की मेहगांव विधानसभा सीट से कांग्रेस की तरफ से पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी भी टिकट मांग रहे हैं. उनकी दावेदारी के पार्टी के ही कुछ नेता विरोध कर रहे हैं. इन तमाम बातों को लेकर पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
मध्यप्रदेश की सियासत में क्या फिर होगी उमा भारती की एंट्री ? उपचुनाव के बाद बदल सकती है तस्वीर
प्रदेश की राजनीति में वनवास काट रहीं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की मध्यप्रदेश की राजनीति में वापसी हो सकती है. कहा जा रहा है कि उमा भारती मध्य प्रदेश में होने वाले 24 विधानसभा की सीटों पर उपचुनाव के परिणामों का इंतजार कर रही हैं. लिहाजा अब देखना यह होगा कि क्या मध्य प्रदेश की नई दिशा उमा भारती की तरफ बढ़ेगी ?
पूर्व मंत्री के सामने घुटनों पर बैठने वाले एसडीएम को कलेक्टर ने जारी किया नोटिस
इंदौर में धरने के दौरान कांग्रेस विधायकों के सामने घुटने पर बैठकर बात करने वाले एसडीएम को इंदौर कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. कलेक्टर की नजर में एक कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की पद की गरिमा एवं प्रशासनिक अनुशासन के खिलाफ पाए जाने के चलते नोटिस जारी किया गया है.
शहडोल में छुई खदान धंसने से बड़ा हादसा, 6 लोगों की मौत, कई घायल
शहडोल के ब्यौहारी के पपरेडी में छुई खदान धंसने से बड़ा हादसा हो गया , जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 4 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं मौके पर पहुंचा प्रशासनिक अमला घटना स्थल पर रेस्क्यू के काम में लगा है और मामले की जांच में जुट गया है.