मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

TOP 10 @ 9 pm: मध्य प्रदेश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - Madhya Pradesh big news

प्रदेश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में मध्य प्रदेश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

Design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : Dec 7, 2020, 9:11 PM IST

बकाया रकम मांगने पर युवक को नगर पालिका अध्यक्ष, कर्मचारी और पार्षदों ने जानवरों की तरह पीटा

रुपये के भुगतान को लेकर हरदा नगर पालिका अध्यक्ष के पास गए एक युवक की नगर पालिका अध्यक्ष, कर्मचारी और पार्षदों ने मारपीट कर दी. हालांकि पुलिस ने मारपीट के मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है, लेकिन युवक पर कार्रवाई की बात एसपी ने कही है..पढ़िए पूरी खबर

MP में 2,15957 मरीज कोरोना संक्रमित, अब तक 3,347 की मौत

मध्यप्रदेश में सोमवार को 1,307 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 2,15957 हो गई है. सोमवार को कोरोना संक्रमित 10 मरीजों की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,347 हो गया है. आज 1245 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 1,99,167 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 13,443 मरीज एक्टिव हैं.

ग्राउंड रिपोर्ट: समय पर मिलता इलाज तो बच जाता लाल, ईटीवी भारत पर मृतक की मां ने सुनाई दास्तां

शहडोल जिला अस्पताल में जिन 13 नवजात मौत के गाल में समा गए उन्में एक बोडरी गांव का तीन साल का मासूम भी शामिल है. ईटीवी भारत अपनी ग्राउंड रिपोर्ट के जरिए जमीनी हकीकत जानने की कोशिश कर रहा है कि आखिर उस वक्त क्या कुछ हुआ था जब बच्चे की मौत हुई.

13 मासूमों की मौत के बाद भी नहीं जागे जनप्रतिनिधि, नौ दिन बाद भी जिला अस्पताल नहीं पहुंचे विधायक-सांसद-मंत्री

जिला अस्पताल में सिलेसिलेवार हुई बच्चों की मौत के बाद यह मामला सुर्खियों में है. वहीं इस मामले पर सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ने संज्ञान लिया है, लेकिन शहडोल से कोई भी जनप्रतिनिधि अभी तक जिला अस्पताल नहीं पहुंच पाया है. जिस पर कांग्रेस ने बीजेपी पर सवाल खड़े करना शुरू कर दिया है.

महिला के शव को चूहों ने कुतरा, अस्पताल प्रबंधन ने कहा- शव रखने की जगह नहीं

उज्जैन के एक निजी अस्पताल में महिला के शव के साथ बर्बरता का मामला सामने आया हैं. अस्पताल प्रबंधन की लापवाही के चलते शव के पैर को चूहों ने कुतर दिया.

वाह री पुलिस, अपहृत का पता बताने के लिए सिपाही ने ही मांगे 50 हजार रुपए

जबलपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है.जहां लापता एक युवक का पता बताने के लिए आरक्षक ने परिजनों ने 50 हजार रुपए की मांग की. पुलिस ने जब मामले में कार्रवाई की तो पता चला कि वह आरक्षक उमरिया का है. उसने सोशल मीडिया पर गुमशुदगी का मैसेज देखकर पैसे कमाने के लिए यह तरकीब सोची थी.

कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक किसानों के साथ, भारत बंद को हमारा समर्थन: कमलनाथ

केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. किसान आंदोलन का आज 12वां दिन है. किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि काले कानून पूरी तरह से किसान विरोधी हैं. केंद्र सरकार कॉरपोरेट जगत के दबाव में खेती और किसानों को बर्बाद करने पर तुली है.

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पहुंचे दिल्ली, वरिष्ठों से चर्चा के बाद तय करेंगे नई कार्यकारिणी

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा आज दिल्ली पहुंचे हैं. जहां वरिष्ठों से चर्चा करने के बाद कार्यकारिणी की लिस्ट जारी होगी. वीडी शर्मा के साथ प्रदेश महामंत्री सुहास भगत भी दिल्ली पहुंचे हैं.

ग्वालियर में 26 दिसंबर से होगा तानसेन समारोह का आयोजन, कोरोना गाइडलाइन का रखा जाएगा ध्यान

ग्वालियर में विश्व संगीत तानसेन समारोह का आयोजन 26 दिसंबर से आयोजित होगी. इसको लेकर आज जिला प्रशासन और संस्कृत विभाग की बैठक हुई. जिसमें कोरोना संक्रमण की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए तानसेन समारोह की शुरुआत की जाएगी.

देश के किसानों को बेवकूफ बना रहे पीएम मोदी, महाराष्ट्र के कृषि राज्य मंत्री का तंज

देशभर के किसान संगठनों ने 8 दिसंबर को भारत बंद ( Bharat Bandh) का आह्वान किया है. इसी दौरान महाराष्ट्र के कृषि मंत्री ओम प्रकाश बाबू अपने समर्थकों के साथ दिल्ली पहुंच रहे हैं. दिल्ली जाने के दौरान विदिशा के सिरोंज में महाराष्ट्र के कृषि मंत्री ओम प्रकाश बाबू ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details