मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - Rani Kamlapati Railway Station

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

mp big news
एमपी की बड़ी खबरें

By

Published : Nov 15, 2021, 8:54 AM IST

PM Modi के स्वागत में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते CM Shivraj, सुबह-सुबह लिया तैयारियों का जायजा

15 नवंबर यानी आज भोपाल आ रहे पीएम मोदी (pm modi) के स्वागत में और व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की कमी न रहे इसके लिए सीएम शिवराज (cm shivraj) ने खुद तैयारियों का जायजा लिया. इसके साथ ही उन्हें निर्देश दिये.

PM Modi Bhopal Visit: वीडियो में देखें एयरपोर्ट पर उतरने के बाद कब-कहां पहुंचेंगे प्रधानमंत्री

जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम (Janjati Gaurav Diwas Program) में शरीक होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज भोपाल आ रहे हैं. पीएम मोदी भोपाल में 3 घंटे 55 मिनट तक रहंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होने से लेकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन (Rani Kamlapati Railway Station Inaugurated) भी करेंगे. सुरक्षा की दृष्टि से जंबूरी मैदान को 60 घंटे तक बंद रखा जाएगा.

तो आने वाले समय में बढ़ जाएंगी Rani Kamlapati Railway Station पर ट्रेनों की संख्या, अभी रुकती हैं सिर्फ 51 ट्रेनें

रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (rani kamlapati railway station) देश का पहला विश्व स्तरीय स्टेशन है जो कि अपनी सुविधाओं की वजह से वर्ल्ड क्लास कहलाएगा. अभी रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर 51 ट्रेनों का ही स्टॉपेज है, जबकि भोपाल रेलवे स्टेशन पर लगभग 130 ट्रेनों का ट्रैफिक है. आने वाले समय में यहां अन्य ट्रेनों का भी हाल्ट बढ़ाया जाएगा. लगभग 150 ट्रेनों के स्टॉपेज करने की योजना पर काम किया जा रहा है.

आज है PM Modi का एमपी दौरा, शाम तक यह रास्ते रहेंगे बंद, जानें क्या है New Traffic Plan

15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi in Bhopal) के एक दिवसीय दौरे के कारण भोपाल में ट्रैफिक व्यवस्था (traffic system in bhopal) में आवश्कता अनुसार बदलाव किया गया है. भोपाल में आने जाने वाले सभी मार्गों में कुछ परिवर्तन किए गए हैं. जानिए आम जनों के लिए कौन से रास्ते प्रतिबंधित रहेंगे, जम्बूरी मैदान पर पहुंचने के लिये क्या व्यवस्था रहेगी, सिटी बसों के लिये भी रहेंगे अलग रूट, स्टेशन जाने वाले यात्रियों के लिये भी मार्ग परिवर्तित रहेगा.

baalveer children day special 2021: सबसे छोटे mountanieers, रित्विका और कंदर्प ने बनाया कीर्तिमान, छू लिया Everest

baalveer children day special 2021: Gwalior के दो बच्चों Ritwika और Kandarp ने सबसे कम उम्र में माउंट एवरेस्ट के आधार शिविर यानी बेस कैंप तक पहुंचने का रिकॉर्ड (mountanieers)बनाया है. कंदर्प ने पांच साल और रित्विका ने आठ साल की उम्र में Mount Everest की 5380 मीटर की ऊंचाई पर स्थित base camp पर पहुंचने का कारनामा कर दिखाया. रित्विका और कंदर्प ये कारनामा करने वाले सबसे कम उम्र के भाई-बहन बन हैं.(Ritwika and Kandarp reached Everest base camp)

Modi in Bhopal: आज भोपाल आ रहे हैं PM मोदी, SPG के हवाले सिक्योरिटी, 5 लेयर सुरक्षा घेरे में रहेंगे PM

Modi in Bhopal: आज पीएम मोदी (PM Modi) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) आ रहे हैं. उनके आने से पहले सुरक्षा का जिम्मा एसपीजी के कमांडो ने संभाल लिया है. करीब 100 एसपीजी कमांडो के सुरक्षा घेरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहेंगे. स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप यानि SPG को देश ही नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे ताकतवर सुरक्षा बलों में से एक माना जाता है.

PM के भोपाल दौरे से पहले कमलनाथ का नरेंद्र मोदी को खुला पत्रः शिवराज सरकार के 17 सालों के 'सुशासन' पर दागे कई सवाल

पीएम मोदी (PM Modi) के भोपाल(Bhopal)दौरे को लेकर तमाम तरह की तैयारियां चल रही हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) समेत पूरा कूनबा प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी में जुटा है. इस बीच मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) ने पीएम के नाम खुला पत्र (open letter) लिखकर शिवराज सरकार के कुल 17 सालों के कार्यकाल को लेकर कई सवाल दागे हैं.

जानिए कौन सा मकसद साधने भोपाल आ रहे हैं मोदी! जनजातीय सम्मेलन या सियासी समीकरण सुधारने की जुगत

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल आ रहे हैं. पीएम जनजातीय गौरव दिवस और बिरसा मुंडा की जयंती पर आदिवासी महासम्मेलन को संबोधित करेंगे. राज्य सरकार इस सम्मेलन का बड़े पैमाने पर और भव्य आयोजन कर रही है. सम्मेलन में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से लगभग 2 लाख से ज्यादा आदिवासियों के सम्मेलन में शामिल होने का दावा किया जा रहा है.

PM Modi Bhopal visit:चार घंटे के दौरे के लिए एमपी सरकार खर्च करेगी 25 करोड़ से ज्यादा !

PM Modi Bhopal visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गौरव जनजातीय सम्मेलन में शामिल होने आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल आएंगे. पीएम मोदी यहां 4 घंटे रहेंगे, उनके दौरे के लिए एमपी सरकार 25 करोड़ से ज्यादा खर्च करने की तैयारी में है. कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं. जनजातीय सम्मेलन के कार्यक्रम स्थल को बनाने के लिए 300 से ज्यादा मजदूर हफ्ते भर से इस काम में जुटे हैं.

Airport से कम नहीं है Rani Kamlapati रेलवे स्टेशन, आज PM Narendra Modi करेंगे स्टेशन का लोकार्पण

Habibganj स्टेशन का बोर्ड हटाकर उसकी जगह Rani Kamlapati स्टेशन का बोर्ड लगा दिया गया है. देश के पहले ISO-9001 रेलवे स्टेशन का आज PM Narendra Modi लोकार्पण करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details