मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

Design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : Sep 24, 2020, 9:00 AM IST

Updated : Sep 24, 2020, 9:16 AM IST

मध्यप्रदेश में कृषि उपज मंडी अधिनियम 1972 में संशोधन कर मॉडल एक्ट लागू किया गया है, जिसका विरोध किया जा रहा है, मंडी कर्मचारियों के बाद अब कृषि उपज मंडी के व्यापारी हड़ताल कर रहे हैं जो कि अनिश्चितकालीन और और प्रदेश भर में ये हड़ताल की जा रही है.

मास्क नहीं पहनता हूं वाला बयान देने के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उनके इस बयान को लेकर कांग्रेस बीजेपी को घेरने की कोशिश कर रही है. जिसके बाद बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा इस पर सफाई दी है. नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि मेरी नाक में पॉलिप्स (टिशू ग्रोथ ) है. इसकी वजह से ज्यादा देर मास्क नहीं लगा पाता हूं, लेकिन उसके बावजूद भी जहां-जहां आवश्यकता होती है वहां मास्क का उपयोग करता हूं.

उम्र हुनर की मोहताज नहीं होती, यही बात साबित की है देवास के शिक्षक राजकुमार चंदन ने. कक्षा 8वीं से अपने हुनर का प्रदर्शन करने वाले शिक्षक राजकुमार अब तक पांच वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. वहीं कई कलाओं में नायाब प्रदर्शन के लिए उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है.

खरगोन में छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद सत्र के दौरान क्षेत्र में कृषि महाविद्यालय खोलने की मांग है. उन्होंने संसद में कृषि मंत्री से मांग करते हुए कहा कि इसका लाभ खरगोन, बड़वानी सहित धार जिले के विद्यार्थियों को मिलेगा.

सीएम शिवराज सिंह चौहान 24 सितंबर को राजधानी के मिंटो हाल में प्रदेश के 10 हजार ग्रामीण स्ट्रीट वेण्डर्स के खातों में 10-10 हजार रूपए के ब्याज मुक्त ऋण का अंतरण करेंगे.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर के विधानसभा क्षेत्र-3 को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात दी. सीएम ने यहां 50 करोड़ के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया.

मध्यप्रदेश में पेट्रोल डीजल के दाम में लगातार बदलाव हो रहा है. आज प्रदेश के बड़े शहरों में क्या हैं पेट्रोल डीजल के दाम, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

कृषि विधेयक का विरोध कर रहे विपक्षियों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसान द्रोही बताया है और कहा है कि जिस बिल का विरोध हो रहा है, वह किसानों के लिए फायदेमंद होगा.

केन-बेतवा लिंक परियोजना को लेकर सदन में सांसद वीरेंद्र खटीक ने कहा है, कि इस परियोजना को जल्द से जल्द पूरा किया जाए. साथ ही केन-बेतवा नदी को जल्द से जल्द जोड़ने का काम किया जाए.

बड़वानी की निवाली जनपद अंतर्गत सेंधवा-निवाली मार्ग के किनारे बहने वाली मोगरी नदी में अवैध रेत का परिवहन कर रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली नदी के तेज बहाव में फंस गई. जिसमें ट्रैक्टर पर सवार कुछ मजदूर फंस गए, जो काफी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकले.

Last Updated : Sep 24, 2020, 9:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details