मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - big news of mp

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर

TOP NEWS OF MP
टॉप न्यूज

By

Published : Jul 19, 2020, 8:58 AM IST

Updated : Jul 19, 2020, 9:16 AM IST

आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक होने जा रही है, बताया जा रहा है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ सख्ती के मूड में हैं और वो विधायकों से वन-टू-वन चर्चा करेंगे.

हाल ही में दो कांग्रेस विधायकों ने कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी का दामन थामा है, वहीं अब पूर्व मंत्री रामपाल सिंह राजपूत ने बड़ा बयान देकर सियासी हलचल बढ़ा दी है. उन्होंने कहा कि कई कांग्रेस विधायक हमारे संपर्क में हैं.

उज्जैन संभाग में एडीजी रह चुके और एमपी के मौजूदा परिवहन आयुक्त वी मधु कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मियों से लिफाफे लेते दिखाई दे रहे हैं. संभावना ये भी जताई जा रही है कि ये वीडियो 2016 का है, लेकिन वीडियो किसने बनाया और करीब 4 साल बाद क्यों इस वीडियो को वायरल किया गया यह अब तक साफ नहीं हो पाया है.

मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बदलाव हो रहा है, जबकि तेल के बढ़ते दामों पर राजनीति भी खूब होती है.

इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट पर एयरलाइन कंपनी फ्लाई बिग अपना नया एयर बेस बनाने जा रही है. जहां से नए एटीआर देश के विभिन्न शहरों के लिए उड़ान भर सकेंगे.

जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां पिछले 12 दिनों में तीसरी बार एक साथ 100 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिसकी वजह से जिले के लोगों में दहशत का माहौल है. हाल ही में देर रात आई रिपोर्ट में 103 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिनमें सबलगढ़ SDM के बंगले पर काम करने वाले चार कर्मचारी और बैंक मैनेजर भी शामिल हैं.

सांस लेमने में तकलीफ की शिकायत के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री विक्रम वर्मा को शनिवार को धार से इलाज के लिए इंदौर लाया गया, जहां उनका मेदांता हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

शहडोल में दबिश देने गई पुलिस टीम पर आठ बदमाशों ने फायरिंग कर दी. हालांकि, पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

राजधानी में नाबालिक से दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार प्यारे मियां के ड्रग पेडलर से तार जड़ने लगे हैं, जिसकी पुष्टि के लिए पुलिस अब पुरानी फाइलों को खंगालने में लगी है.

Last Updated : Jul 19, 2020, 9:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details