मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें MP की अब तक की बड़ी खबरें - एमपी की 10 बड़ी खबरें

एक क्लिक पर जानें MP की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

top ten news
टॉप टेन न्यूज

By

Published : Jul 12, 2020, 8:58 AM IST

अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद दोनों अभिनेताओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अमिताभ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सीएम शिवराज सहित प्रदेश के सभी नेताओं ने उनके ठीक होने की कामना की है.

मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अखिरकार आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रियों के विभागों का बंटवारा करेंगे, शनिवार को इसकी जानकारी खुद सीएम शिवराज ने दी थी.

मध्य प्रदेश में आज पूरे दिन लॉकडाउन रहेगा. प्रदेश सरकार ने हर रविवार को प्रदेश में लॉकडाउन लगाने के निर्देश दिए हैं. जिसकी शुरुआत आज से हो रही है. लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में केवल आपातकाल सेवाएं जारी रहेगी. बाकि सब बंद रहेगा.

इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पांच पुलिसकर्मियों के साथ तीन बदमाश घायल हो गए.

रीवा में बने एशिया के सबसे बड़े सोलर पावर प्लांट का शुभारंभ प्रधानमंत्री ने कुछ दिन पहले ही किया था. इस पर अब सियासत गरमा गई है.

भोपाल में शनिवार देर रात आई मेडिकल रिपोर्ट में कोरोना के 99 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद अब भोपाल में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 3 हजार 502 हो गई है. जबकि 121 मरीजों की मौत हो गई है. शहर का इब्राहिमगंज नया हॉटस्पॉट बनकर उभरा है. जहां से लगातार मरीज मिल रहे हैं.

इंदौर में वंदे भारत अभियान के तहत रविवार को कुवैत और शारजाह से दो फ्लाइट आएगी. जिसमें प्रदेश के कई लोग वतन वापसी करेंगे.

बीजेपी सांसद रीति पाठक ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए सीधी जिले में मनरेगा के तहत चल रहे कामों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए सभी मिलकर काम कर रहे हैं. ताकि हर वर्ग आत्मनिर्भर बन सके.

प्रदेश में साइबर अपराध बढ़ते जा रहे हैं. खासकर ऑनलाइन ठगी के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है. कई जिलों में साइबर गैंग ने अपनी जड़ें फैला दी हैं. इनमें श्योपुर जिला समेत कई जिलों के नाम सामने आए हैं.

कैबिनेट मंत्री ऐदल सिंह कंषाना ने चंबल एक्स्प्रेस-वे को लेकर कहा है कि इस प्रोजेक्ट से क्षेत्र के लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details