मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - MP big news

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

concept image
डिजाइन फोटो

By

Published : Dec 4, 2020, 7:03 PM IST

रोजाना पांच से ज्यादा नवजातों की होती है मौत, साल में 2000 बच्चे नहीं मना पाते पहला जन्मदिन

ग्वालियर अंचल के सबसे बड़े महिला अस्पताल कमलाराजा के एसएनसीयू वार्ड में हर साल 1900 से लेकर 2000 नवजात बच्चे अपना दम तोड़ देते हैं. यानी जिले में रोज 5 से 6 नवजात बच्चों की मौत हो जाती है.

नवजातों की मौत में जबलपुर भी नहीं है पीछे, चौंकाते हैं ये आंकड़े

मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में छह दिन में हुई 12 बच्चों की मौत के बाद जबलपुर के लेडी एल्गिन अस्पताल में भी बच्चों की मौत के आंकड़े चौकाने वाले सामने आये है. यहां हर दूसरे दिन नवजात बच्चे की मौत हो रही है.

Child Killer Hospital: 48 घंटे में फिर चार बच्चों की मौत, एक प्री मेच्योर भी शामिल

शहडोल में बच्चों की मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सिलेसिलेवार बच्चों की मौत शहडोल जिला अस्पताल में हो रही है. वहीं पिछले 48 घंटे में चार और बच्चों की मौत हो गई. जिसके बाद यह आंकड़ा बढ़कर 12 हो गया है.

शहडोल में 12 बच्चों की मौत पर स्वास्थ्य मंत्री का बयान, इलाज में नहीं हुई लापरवाही

शहडोल नवजात और बच्चों की मौत के मामले में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने बयान दिया है. स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि बच्चों के इलाज में कोई लापरवाही नहीं बरती गई है. बच्चों को बचाने का प्रयास किया गया है, लेकिन बच्चे नहीं बच पाए हैं. हमने सर्वे के भी निर्देश दिए हैं.

लाठीचार्ज के बाद पूर्व CM कमलनाथ ने स्वास्थ्य कर्मियों से की मुलाकात, गृहमंत्री ने किया पलटवार

भोपाल में स्वास्थ्य कर्मियों पर हुए लाठीचार्ज के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कर्मचारियों से मुलाकात की है. जहां उन्होंने कर्मचारियों से बात की और उनकी समस्या जानी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात कर स्वास्थ्य कर्मियों की समस्या को सुलझाने का आश्वासन दिया है.

शहडोल में 12 बच्चों की मौत पर स्वास्थ्य मंत्री का बयान, इलाज में नहीं हुई लापरवाही

शहडोल नवजात और बच्चों की मौत के मामले में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने बयान दिया है. स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि बच्चों के इलाज में कोई लापरवाही नहीं बरती गई है. बच्चों को बचाने का प्रयास किया गया है, लेकिन बच्चे नहीं बच पाए हैं. हमने सर्वे के भी निर्देश दिए हैं.

इंदौर एयरपोर्ट में एयरोब्रिज और अत्याधुनिक पार्किंग की सुविधा हुई अपग्रेड

अंतरराष्ट्रीय स्तर की यात्री सुविधाएं देने वाला इंदौर एयरपोर्ट अब नए एयरोब्रिज और अत्याधुनिक पार्किंग सुविधा से अपडेट हो गया है. एयरपोर्ट परामर्श दात्री समिति के अध्यक्ष और भाजपा सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर एयरपोर्ट पर तीसरे एयरोब्रिज और अत्याधुनिक पार्किंग का शुभारंभ किया.

कोरोना वॉरियर्स के साथ लाठीचार्ज की घटना गलत, मुख्यमंत्री को करना चाहिए आत्मचिंतन: जीतू पटवारी

भोपाल के नीलम पार्क में प्रदर्शन कर रहे कोरोना वॉरियर्स पर पुलिस के लाठीचार्ज के बाद अस्थाई स्वास्थ्य कर्मचारी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलने पहुंचे. जहां पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने भी कोरोना वॉरियर्स से मुलाकात की. इस दौरान जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.

सीएम शिवराज ने कहा था कि इमरती जीतेगी तो विकास कराऊंगा- इमरती देवी

पूर्व मंत्री इमरती देवी के द्वारा डबरा में दिए गए बयान पर अब सियासत गर्माने लगी है. डबरा में एक कार्यकम के दौरान जब इमरती देवी से मीडिया ने पूछा था कि डबरा के उन विकास कार्यों का क्या हुआ, जिसके लिए चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ने भूमि पूजन किया था.

नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटे कमलनाथ, प्रर्यवेक्षक भेजने की तैयारी

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं. इन चुनाव की तैयारियों का दौर जारी है. चुनाव को लेकर बैठके और सर्वे का काम भी किया जा रहा है. नगरीय निकाय चुनाव के लिए विभिन्न पर्यवेक्षक, जो नगर निगम और पार्षद की टिकट के लिए भेजे जाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details