मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - राष्ट्रीय राजमार्ग उमरिया

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

top news mp
टॉप न्यूज एमपी

By

Published : Jun 18, 2021, 4:57 PM IST

सावधान रहें! कोरोना का Delta Variant है ज्यादा खतरनाकः सीएम शिवराज

राजधानी में शुक्रवार को बीजेपी मुख्यालय पर आयोजित बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे. यहां सीएम ने कोरोना के डेल्टा वेरिएंट को लेकर चर्चा की. उन्होंने कहा कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करें और सावधान रहें, कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है.

MP LIVE BREAKING: 21 जून को ही लगभग 10 लाख वैक्सीन का डोज़ नागरिकों को लगाने का लक्ष्य- शिवराज सिंह

मध्यप्रदेश में 21 जून को सुबह 10 बजे से 7,000 वैक्सीनेशन सेंटर्स में एक साथ वैक्सीनेशन का महाअभियान प्रारम्भ किया जाएगा. प्रत्येक सेंटर में एक प्रेरक होगा जो प्रतिष्ठित लोगों में से एक होगा. 21 जून को ही लगभग 10 लाख डोज़ नागरिकों को लगाने का हमारा लक्ष्य है.

IAS Lokesh Jangid: 54 माह में 8 तबादला, जानिए क्यों विवादों में हैं एमपी के 'खेमका'

आईएएस लोकेश कुमार जांगिड़ को जान से मारने की धमकी मिली है. इसके बाद जांगिड़ ने डीजीपी विवेक जौहरी को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है.

पुलिस चौकी के सामने जमकर मारपीट, स्थानीय विधायक पर लगे आरोप, दो पुलिसकर्मी लाइन अटैच

निवाड़ी (Niwari) जिले की तरीचर कलां चौकी के सामने दो पक्षों की मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. इस मामले में एक पक्ष ने रेत के अवैध खनन के मामले में विधायक पर मारपीट करवाने के आरोप लगाए हैं. वहीं वीडियो के आधार पर एसपी ने दो पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच भी किया है.

Sex Ratio: बेटियों के माता-पिता को VIP मेहमान बनाने के लिए सर्वे शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ (Beti Bachao Beti Padhao) भी जब चंबल क्षेत्र में लिंगानुपात की गहरी खाई नहीं भर पाई, तब मुरैना जिले के अंबाह तहसील के उप जिलाधिकारी राजीव समाधिया ने लिंगानुपात बराबर करने के लिए बेटियों के माता-पिता को वीआईपी सुविधाएं देने की पहल शुरू की है, जिसके सफल होने पर इसे बाकी जगहों पर भी लागू किया जाएगा.

उमरिया में बाघिन के left-right में चल रहे थे दो शावक, गाड़ी ने मारी टक्कर, एक शावक की मौत

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 43 पर उमरिया जिले के घुन घुटी परिक्षेत्र में अज्ञात वाहन की ठोकर से एक शावक की मौत हो गई. 18 जून दिन शुक्रवार की सुबह 5 बजे सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने वन विभाग को सूचना दी कि बीच रोड में शावक मृत पड़ा हुआ है सूचना पर एसडीओ रामलाल शर्मा मौके पर पहुँचे.उन्होंने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से शावक की मौत हुई है.

डकैती की आड़ में कत्ल: बहन के प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर भाई को उतारा मौत के घाट

"मैं ग्राम बैरियाखेडी के सोनू मीना को जानता हूं मैं उसकी बहन से फोन पर बाते करता था ओर उससे प्यार करता था, मैं 5 जून को सोनू मीना की बहन से मिलने गया था ओर उस दिन मैने उसका ओर मेरा साथ का फोटो खींच लिया था ओर उससे मिलकर वापस अपने साथियो के साथ आ गया था, फिर मैने मेरे वाट्सअप डीपी पर वो फोटो लगाया था, तो उसके भाई सोनू मीना से मेरी मोबाईल पर कहासुनी हो गई थी. इस वजह से मैं काफी गुस्से में था".

जहां प्रकृति ने दोनों हाथों लुटाई नेमतें, वहां MP-MLA की लापरवाही घटा रही 'सिद्ध' की प्रसिद्धि

मंडला-सिवनी बॉर्डर पर स्थित सिद्ध घाट एक ऐसा स्थान है, जिसे भेड़ाघाट के नाम से भी जाना जाता है, लेकिन जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण यह अब तक पर्यटन स्थल नहीं बन पाया है, जिसके चलते सिद्ध घाट की प्रसिद्धि धीरे-धीरे खत्म होती जा रही है.

ऐतिहासिक होगा महावैक्सीनेशन अभियान, एमपी में बनेंगे 7000 सेंटर: विश्वास सारंग

शुक्रवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें 21 जून से होने वाले महा वैक्सीनेशन अभियान के बारे में मंत्री ने जानकारी दी.

"वो भी क्या दिन थे"... 'विश्व पिकनिक डे' पर लोगों को याद आई पिकनिक की मौज-मस्ती

विश्व पिकनिक दिवस पर लोग अपने उन दिनों को याद कर रहे हैं जब वो पिकनिक जाया करते थे. सबका कहना है कि अब तो सैनेटाइजर और मास्क भी पिकनिक का हिस्सा बन गए हैं. यह सब चीजें अब पिकनिक में समा गई है. फिलहाल तो सभी लोग पिकनिक मनाने वाले सारे पिकनिक स्पॉट्स के पूर्ण रूप से खुलने का इंतजार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details