LIVE: तीन शहरों में वीकेंड पर लॉकडाउन, महाराष्ट्र के लिए बस सेवा स्थगित
एमपी में 24 घंटे में रिकॉर्ड 1,140 नए मरीज मिले हैं, जिसके चलते सरकार ने सख्ती बरतनी शुरु कर दी है. स्वास्थ्य विभाग पहले ही कह चुका है कि कोरोना के सेकंड वेव में खतरा ज्यादा है. भोपाल, इंदौर और जबलपुर में अब से 31 मार्च तक हर रविवार को टोटल लॉकडाउन रहेगा. सरकार ने शुक्रवार देर शाम ये फैसला लिया है. इन तीन शहरों में अगले आदेश तक हर सप्ताहांत पर कंपलीट लॉकडाउन रहेगा, शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक 32 घंटे का लॉकडाउन रहेगा. तीनों ही शहरों में 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेज भी बंद रहेंगे. लॉकडाउन को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. लॉकडाउन में परीक्षाएं यथावत चलेंगी.
60 फीट ऊंची टंकी से मौत की छलांग, देखें LIVE सुसाइड
50 से 60 फीट ऊंची पानी की टंकी से युवक कूद गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
भ्रष्टाचारी सरकार को आज अपदस्थ किया था: CM शिवराज सिंह
भोपाल। वन प्लांट ए डे के तहत सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ राजधानी के स्मार्ट पार्क में पौधारोपण किया. इस दौरान मध्यप्रदेश के विकास और जनता के कल्याण तथा मध्य प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया गया. दूसरा पौधा राजस्थान पत्रिका के संस्थापक स्व. कर्पूर चन्द्र कुलिश की स्मृति में लगाया गया. पौधारोपण के दौरान सीएम शिवराज ने एक बार फिर कांग्रेस सरकार के 1 साल के कार्यकाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड स्थापित करने वाली कमलनाथ सरकार को आज अपदस्थ किया गया था.
MP में कमल खिलाने वाले 'माली' के साथ CM की लंच डिप्लोमेसी
मध्यप्रदेश में पिछले साल आज के ही दिन 'कमल' खिला था, जब कमलनाथ ने सीएम पद से इस्तीफा दिया था, तब शिवराज का चौथी बार मुख्यमंत्री बनना तय हो गया था, उसके दो दिन बाद 23 मार्च को शिवराज ने सीएम पद की शपथ ली, ऐसे में इस बार एमपी में कमल खिलाने वाले माली को भला शिवराज कैसे भूल सकते हैं, यही वजह है कि शिवराज महाराज के साथ हर मौके पर नजर आते रहते हैं.
'सीएम ने भ्रष्टाचार और कोरोना का मुकाबला किया'
भोपाल। मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार बने एक साल हो गया है. इस मौके पर दिल्ली से ज्योतिरादित्य सिंधिया सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिलने मुख्यमंत्री निवास पहुंचे. जहां दोनों ने एक साथ स्मार्ट सिटी पहुंचकर पौधारोपण किए. इस दौरान सीएम शिवराज ने प्रदेश के विकास का संकल्प लिया. सिंधिया ने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता ने 15 महीने जो बुरे सपने देखें हैं, उन सपनों को अतीत के डिब्बे में रखकर हम जनता की खुशहाली के लिए सोच रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस सरकार ने मध्य प्रदेश को भ्रष्टाचार का अड्डा बनाया है उस सरकार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उखाड़ फेंका और एक वर्ष में सीएम ने प्रदेश की जनता की सेवा के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क जरूर लगाए और वैक्सीनेशन सेंटर जा कर कोरोना का टीकाकरण भी करवाएं.