मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - MP Top News

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

Design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : Nov 13, 2020, 2:58 PM IST

CM ने धनतेरस और दिवाली की दी शुभकामनाएं, कहा- गरीबों के घरों को करें रोशन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धनतेरस के मौके पर प्रदेशवासियों से अपील की है कि, 'सक्षम लोग गरीबों के घरों को रोशन करें. गरीबों को भी खुशियां मिलें, तभी दिवाली का प्रकाश मन को उजालों से भरेगा. आइए इस दिवाली पर मुस्कान और खुशियां बांटें'.

कर नियमों में राहत से मकान बेचना होगा आसान, कंपनिया कम कर सकती हैं दाम

सरकार ने आयकर नियमों में ढील देते हुये 2 करोड़ रुपये मूल्य तक की आवासीय इकाइयों की प्राथमिक अथवा पहली बार बिक्री सर्कल दर से 20 प्रतिशत तक कम दाम पर करने की अनुमति दी है.

धनतेरस के मौके पर CM शिवराज ने BJP कार्यालय में की पूजा-अर्चना

प्रदेश बीजेपी कार्यालय में धनतेरस के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पूजा- अर्चना की. इस मौके पर सीएम ने कहा कि, कोरोना काल में आई आर्थिक मंदी जल्द खत्म हो जाएं और प्रदेश में सुख समृद्धि आए, इसी कामना के साथ महालक्ष्मी की पूजा की है.

ग्वालियर: जिसे भिखारी समझ पुलिसवालों ने खाना दिया, वो निकला डीएसपी का बैचमेट

एक शख्स जो कभी अपने डिपार्टमेट का एक शानदार पुलिसकर्मी ही नहीं, बल्कि शार्प शूटर हुआ करता था, वो आज ग्वालियर के झांसी रोड इलाके में सालों से सड़कों पर लावारिस घूमता पाया गया. कुछ पुलिसकर्मियों ने जब मदद करनी चाही, तो उसने पुलिसवालों के नाम लेकर बुलाए, ये देख पुलिसकर्मी भी चकित रह गए, बात करने पर वो पुलिस वालों का बैचमेट निकला.

इंदौर: रुई के गोदाम में लगी आग, लाखों का माल जलकर हुआ खाक

इंदौर में धनतेरस के मौके पर परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में स्थित एक रुई के गोदाम में आग लग गई. रहवासियों में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया.

मुरैना में नक़ली दूध बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा, STF और खाद्य विभाग ने की कार्रवाई

मुरैना में STF और खाद्य विभाग की टीम ने नकली दूध बनाने वाले आरोपी सोनू अग्रवाल के ठिकाने पर छापामार कार्रवाई की, इस दौरान मौके से टीम ने नकली दूध बनाने का सामना भी जब्त किया है. मुखबिर की सूचना पर खाद्य विभाग की टीम ने STF के साथ मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

16 नवंबर से शुरू होगी पांचवें चरण की काउंसलिंग, वंचित छात्र लें सकेंगे एडमिशन

मध्यप्रदेश में 16 नवंबर से पांचवें चरण की काउंसलिंग शुरू की जाएगी. जिसके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिए. जो छात्र चौथे चरण की काउंसलिंग तक प्रवेश नहीं ले पाए हैं, उन्हें फिर से काउंसलिंग का मौका मिलेगा.

DAVV में प्रवेश का तीसरा चरण शुरू, दस्तावेज सत्यापन के लिए छात्रों को दी गई ये सुविधा

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में एडमिशन की प्रक्रिया जारी है. विश्वविद्यालय में तीसरे चरण की एडमिशन प्रक्रिया ऑफलाइन आयोजित कराई जा रही है. इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए छात्रों को कई तरह की छूट भी दी जा रही है.

महाकाल मंदिर में धनतेरस से हुई दिवाली की शुरुआत, रूप चतुर्दशी पर बाबा करेंगे अभ्यंग स्नान

महाकाल मंदिर में पूजा के बाद तीन दिवसीय दिवाली पर्व का आगाज हो गया है. गुरुवार रात बाबा महाकाल की शयन आरती के समय पंडित और पुजारियों द्वारा फुलझड़ी जलाकर बाबा की आरती की गई. दिवाली के लिए महाकाल मंदिर को आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया है. धनतेरस पर शुक्रवार की सुबह 9:30 बजे मंदिर समिति के पुरोहितों द्वारा विशेष पूजा की जाएगी.

'नाथ' का 'दबे पांव' विरोध! कांग्रेस विधायक दल की बैठक में मिले संकेत

उपचुनाव में हुई हार के बाद कुछ लोग कमलनाथ के दो पद पर बने रहने पर सवाल खड़े कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में कमलनाथ पर भी दबाव बन रहा है. लेकिन बुधवार को हुई विधायक दल की बैठक में कमलनाथ ने संकेत दिए हैं कि वह प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details