मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

प्रदेश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में प्रदेश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

Design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : Jan 28, 2021, 10:59 AM IST

PMT फर्जीवाड़ा: चिरायु मेडिकल कॉलेज से संबंधित पांच लड़कियों की पेशी आज

पीएमटी फर्जीवाड़ा मामले में सीबीआई की विशेष कोर्ट में आज पांच आरोपियों की पेशी होगी. यह सभी भोपाल के चिरायु मेडिकल कॉलेज से संबंधित हैं.

इंदौर : कोरोना वैक्सीनेशन का असर, 97 फीसदी पहुंचा रिकवरी रेट

कोविड 19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में तेजी से बढ़ता कोरोना का ग्राफ अब धीरे-धीरे नीचे आ रहा है. हालांकि मरीज रोज मिल रहे हैं, लेकिन रिकवरी की दर 97 फीसदी हो चुकी है. वहीं शहर में प्रतिदिन होने वाली जांच में अब 3 फीसदी लोगों में ही संक्रमण पाए जा रहे है.

नकली शराब बनाने के लिए जहरीले केमिकलों की सप्लाई, ग्वालियर में अलर्ट पर पुलिस

ग्वालियर चंबल अंचल में नकली शराब बनाने के लिए जहरीले केमिकलों की सप्लाई हो रही, जिसको लेकर पुलिस अलर्ट पर है. एसपी अमित सांघी ने बताया कि जगह जगह कार्रवाई की जा रही है, जहां नकली शराब बनाने का काम किया जा रहा है.

बर्फीली हवाओं से ठिठुरा रहा MP,पचमढ़ी में दर्ज हुआ सीजन का सबसे ठंडा दिन

उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों नें हुई बर्फबारी का असर अब प्रदेश में भी दिखने लगा है. वहां से आ रही सर्द हवाओं के कारण तापमान में गिरावट दर्ज कि गई है. हिल स्टेशन पचमढ़ी में बुधवार को 2.4 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. जो कि इस सीजन के सबसे ठंडा दिन रहा.

अवैध कोयला खदान में मजदूर की मौत, तीन के खिलाफ मामला दर्ज

अमलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बटुरा पहाऊ घाट में अवैध सुरंगनुमा कोयला खदान में पैर फिसलने से मजदूर की मौत हो गई है. मामले में तीन लोगों पर FIR कर कार्रवाई की जा रही है.

कंज्यूमर फ्रेंडली होंगी राशन दुकानें, PDS सिस्टम में होगा सुधार

राशन घोटाला उजागर होने के बाद इंदौर में प्रशासन ने राशन दुकानदारों और माफिया की मिलीभगत चलने वाले PDS सिस्टम को सुधारने के लिए मोर्चा खोल दिया है. प्रशासन अब कंज्यूमर फ्रेंडली राशन दुकान बनाने को लेकर जोर दे रहा है.

विक्षिप्त ने अस्पताल में बच्चे को दिया जन्म, परिवार वालों का पता नहीं

छतरपुर जिला अस्पताल में एक विक्षिप्त महिला ने एक नवजात को जन्म दिया है, लेकिन बच्चे के जन्म के साथ ही अस्पताल प्रबंधन महिला को लेकर चिंतित है, क्यों की अभी तक उसके बारे में कोई जानकारी नहीं लगी है. बताया जा रहा है महिला उत्तराखंड की रहने वाली है.

जबलपुर: ऋषि रीजेंसी होटल का बार लाइसेंस कैंसिल

जबलपुर में ऋषि रीजेंसी होटल पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए बार लाइसेंस रद्द कर दिया है साथ ही आबकारी विभाग के दो उपनिरीक्षकों को भी निलंबित किया गया है.

किसान ने खुद पर छिड़का केरोसिन, कांग्रेस बोली- 'शवराज चरम पर है'

देवास में मुख्यमंत्री की आमसभा के दौरान एक किसान ने केरोसिन डालकर आत्मदाह की कोशिश की, अब इस मामले में कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को घेरना शुरू कर दिया है.

मध्यप्रदेश में फर्जी चिटफंड कंपनियों की संपत्ति होगी नीलाम, गृहमंत्री के आदेश

मध्यप्रदेश में चिटफंड कंपनियों की लूट लगातार सामने आ रही है. अब गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ऐसी कंपनियों के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details