मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

प्रदेश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में प्रदेश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

Design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : Jan 18, 2021, 11:00 AM IST

SIT ने मुरैना जहरीली शराब कांड की जांच रिपोर्ट सरकार को सौंपी

मुरैना जहरीली शराब कांड में SIT टीम ने सोमवार को सरकार को जांच रिपोर्ट सौंप दी है. रिपोर्ट मिलने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चर्चा के लिए डीजीपी को सीएम आवास पर बुलाया है.

जहरीली शराब कांड का मुख्य आरोपी मुकेश किरार चेन्नई से गिरफ्तार

मुरैना जहरीली शराब कांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मुख्य आरोपी मुकेश किरार को चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में अब तक पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

मुरैना: जहरीली शराब से एक और युवक की मौत, अब तक 25 मौतें

मुरैना जहरीली शराब कांड से पहले ही 24 लोगों की मौत हो चुकी थी. वहीं अब एक और मौत हो गई है. लिहाजा जहरीली शराब पीने में मरने वालों का आकंड़ा 25 हो गया है. हालांकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहने की बात कह रही है. लेकिन सवाल ये उठता है कि आखिर सरकार शराब माफियाओं पर लगाम लगाने में कब सफल होगी.

महिला SDM को कांग्रेस विधायक ने सरेआम दी धमकी, वीडियो वायरल

रतलाम के सैलाना से कांग्रेस विधायक हर्ष विजय गहलोत ने महिला एसडीएम को सरेआम धमकी दी है. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

भोपाल: 3 थाना क्षेत्रों में लगा कर्फ्यू हटा, इन इलाकों में लागू रहेगी धारा 144

भोपाल में जमीन विवाद को लेकर प्रशासन ने तीन थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा था, जिसे हटा लिया गया है. वहीं 11 थाना क्षेत्रों में लागू धारा 144 भी हटाया गया है.

देर रात अचानक गाड़ी के सामने आया बाघ, देखें वीडियो

कान्हा नेशनल पार्क के गढ़ी मुक्की गेट के मार्ग पर रविवार देर रात एक बेहद ही रोमांचक दृश्य देखने को मिला. यहां एक बाघ अचानक ही गाड़ी के सामने आ गया, जो यह अहसास करा रहा था कि यहां उसका साम्राज्य चलता है. बिलासपुर छत्तीसगढ़ से आए तीन दोस्त ग्राम गढ़ी से मुक्की गेट से कान्हा नेशनल पार्क जा रहे थे, उसी दौरान रात्रि लगभग 2 बजे बाघ उनके गाड़ी के सामने आ गया.

'तांडव' वेब सीरीज का बीजेपी ने किया विरोध,प्रतिबंधित करने की मांग

इंदौर में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने 'तांडव' वेब सीरीज के खिलाफ प्रदर्शन किया है. कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर चौराहे पर प्रदर्शन करते हुए वेब सीरीज को प्रतिबंधित करने की मांग की है.

मां ने अपने आठ माह के बच्चे की कुल्हाड़ी मार कर की हत्या

अशोकनगर जिले के चंदेरी थाना क्षेत्र के ग्राम चुरारी में एक मां ने अपने आठ महीने के बच्चे की कुल्हाड़ी से वार करते हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी मां को हिरासत में ले किया है और जांच कर रही है.

मुरैना शराब कांड: मृतकों के परिजनों से मिले नरेंद्र सिंह तोमर

मुरैना में जहरीली शराब पीने से हुई 20 से ज्यादा लोगों की मौत के बाद पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना पहुंचे और मृतकों को श्रद्धांजली दी.

शिवराज का फिर छलका दर्द: जिनको नहीं बना पाया मंत्री उन्हें वीडी ने बना दिया

शिवराज सिंह चौहान का अपनो को मंत्री न बना पाने का दर्द रविवार को बीजेपी कार्यकारिणी पदभार कार्यक्रम में छलका, उन्होंने कहा कि मैं अपने कई लोगों को मंत्री नहीं बना पाया लेकिन वीडी शर्मा ने कई लोगों को मंत्री और महामंत्री बनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details