मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - ईटीवी भारत

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर

top ten news of mp
टॉप न्यूज

By

Published : Jul 18, 2020, 11:03 AM IST

टीकमगढ़ जिले की स्वाति सिरोठिया का विश्व की प्रथम एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी इजरायल में मास्टर डिग्री करने के लिए चयन हुआ है. स्वाति का फुल स्कॉलरशिप पर सेलेक्शन हुआ है.

कोरोना से जंग जीतने वाले अभिषेक मिश्रा ग्वालियर के पहले मरीज हैं, जिन्होंने जिंदगी की जंग बुलंद हौसले से जीती है. ईटीवी भारत से मिश्रा ने अपनी आप बीती बताई है.

महिला पुलिसकर्मी ने शहपुरा थाना प्रभारी पर छेड़खानी का आरोप लगाया है, इस संबंध में पीड़िता ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है.

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल दो दिवसीय प्रवास पर दमोह पहुंचे. पटेल ने भारतीय जनता पार्टी में कांग्रेस छोड़कर आने वाले विधायकों को शुभकामनाएं दी, साथ ही कहा कि, मीडिया के माध्यम से उनको इसकी जानकारी लगती है, 'मैं भाजपा में आने वाले सभी विधायकों को शुभकामनाएं देता हूं'. इसके साथ ही राजस्थान में मचे सियासी घमासान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है.

मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बदलाव हो रहा है, मध्यप्रदेश के चारों महानगरों में क्या हैं पेट्रोल- डीजल के रेट, जानने के लिए पढ़ें ये खबर.

अपर आयुक्त राकेश अयाची की वजह से जबलपुर में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है. अब तक 80 से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं, जिनकी कांटेक्ट हिस्ट्री राकेश अयाची के परिवार में हुई शादी से जुड़ी हुई है.

जिले के बीजाडांजी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मनेरी में 15 जुलाई को बीजेपी नेता राजेंद्र उर्फ रज्जन सोनी सहित परिवार के 6 लोगों की हत्या कर दी गई. इस मामले में कांग्रेस विधायक अशोक मर्सकोले ने न्यायिक जांच की मांग की है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन किए. दर्शन के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, गुना की दुर्भाग्यपूर्ण घटना की जांच की जा रही है.

गुना में किसान के साथ हुई मारपीट और बर्बरता का मुद्दा सियासत में जमकर गूंज रहा है. विपक्ष के आरोपों के बाद इस मामले में उच्च स्तरीय जांच बैठाई गई है. इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने कहा कि, मामले में जांच बैठाई गई है, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से सत्ता छीनने के बाद बीजेपी अब कांग्रेस विधायकों पर डोरे डाल रही है. बड़ा मलहरा सीट से कांग्रेस विधायक रहे प्रद्युम्न सिंह लोधी के बाद अब नेपानगर से कांग्रेस विधायक सुमित्रा देवी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और बीजेपी में शामिल हो गई हैं. उनका कहना है कि, पिछले 15 महीने में उनके क्षेत्र में विकास के नाम पर एक रुपया भी कमलनाथ सरकार ने नहीं दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details