मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - भय्यू महाराज

प्रदेश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में प्रदेश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

Design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : Jan 9, 2021, 12:58 PM IST

झूठ के सहारे सरकार बनाने वालों का जनता ने कर दिया फैसला: मंत्री

कांग्रेस के आंदोलन पर बीजेपी लगातार तंज कसती हुई नजर आ रही है, जहां शिवराज सरकार के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि 'किसानों से झूठ बोलकर सरकार बनाने वालों के खिलाफ जनता और उन्हीं की पार्टी ने फैसला दे दिया है. अब ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है.'

चॉकलेट बनाने वाली कंपनी पर क्राइम ब्रांच-खाद्य विभाग का छापा, सैंपल जब्त

भोपाल के मनु स्पेशल स्वीट नामक चॉकलेट और मिठाई बनाने वाली कंपनी पर क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग ने छापामार कार्रवाई की है. जहां से चॉकलेट और मिठाइयों के 4 सैंपल जब्त किए गए है.

हनीट्रैप केस: लपेटे में इंदौर जेल अधीक्षक, वकील बदलने का डाला दबाव!

हाई प्रोफाइल हनीट्रैप मामले में दो आरोपी महिलाएं तीसरी आरोपी पर दबाव बना रही थी. इसकी जानकारी लगते ही आरोपी महिला के वकील ने एसआईटी में शामिल डीआईजी रुचि वर्धन मिश्रा को पत्र लिखा था, जिसके बाद एक आरोपी महिला को उज्जैन जेल शिफ्ट कर दिया गया है.

मौसम का बदला मिजाज, भोपाल-इंदौर सहित कई स्थानों पर बूंदाबांदी

मौसम के मिजाज बदलते ही प्रदेश भर में बारिश का सिलसिला भी जारी है, जहां राजधानी भोपाल, इंदौर सहित आसपास के स्थानों में हल्की-फुल्की बारिश दर्ज की गई.

भय्यू महाराज की गोली लगने से हुई थी मौत, पीएम करने वाले डॉक्टर का बयान

भय्यू महाराज आत्महत्या मामले में इंदौर की जिला कोर्ट में लगातार सुनवाई चल रही है. शुक्रवार हुई सुनवाई में पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने कहा कि भय्यू महाराज की मौत गोली लगने से हुई है. फिलहाल इस पूरे मामले में अब 11 और 12 जनवरी को सुनवाई होगी.

मध्यप्रदेश में पत्थरबाजी पर कानून क्यों जरूरी?

पत्थरबाजों से निपटने के लिए मध्यप्रदेश सरकार सख्त कानून लाने जा रही है. गृह और विधि विभाग के अफ्सर कानून का मसौदा तैयार कर रहे है. लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि क्या मध्यप्रदेश में कश्मीर या फिर उत्तर पूर्व जैसे हलात है कि यहां कानून बनाने की जरूरत पड़ रही है.पढ़िए पूरी खबर...

MBBS में प्रवेश के नाम पर 17 लाख की ठगी, 100 ग्रामीणों को 5 करोड़ की चपत

राजधानी भोपाल के अलग-अलग थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी के मामले सामने आए हैं. जिसमें पुलिस ने एडमिशन कराने, चिटफंड कंपनी और रेस्टोरेंट खोलने के नाम पर धोखाधड़ी करने की शिकायतें दर्ज की है.

रात में चार्ज नहीं कर सकेंगे मोबाइल-लेपटॉप, भोपाल मंडल ने लिया फैसला

चोरी सहित सहित अन्य दुर्घटनाओं को रोकने के लिए भोपाल मंडल ने फैसला लिया है. अब रात के समय कोई भी व्यक्ति मोबाइल या फिर लेपटॉप चार्जिंग पर नहीं लगायेगा.

कड़ाके की ठंड में भुगतान नहीं मिलने तक मजदूरों के साथ बैठी रहीं डिप्टी कलेक्टर

वन विभाग से मजदूरी नहीं मिलने पर देर रात मजदूर परिवार कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठ गया, जहां इन मजदूरों के साथ डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे भी उनके साथ बैठी रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details