मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - किसान आंदोलन पर कमलनाथ का बयान

प्रदेश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में प्रदेश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

Design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : Dec 10, 2020, 12:56 PM IST

शादी समारोह में शामिल होने इंदौर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसान आंदोलन को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि देश की अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है. इसी तरह किसानों का शोषण और किसान विरोधी कानून जारी रहा, तो हवा में चल रही यह सरकार देश को बर्बाद कर देगी.

मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के संगठन चुनाव के लिए आज सुबह 8 बजे से मतदान प्रक्रिया चल रही है. जो तीन दिन यानी 12 दिसंबर तक होगी. तीन घंटे में करीब पांच हजार युवा कांग्रेस के सदस्य 18 जिलों में मतदान कर चुके हैं. मतदान की प्रक्रिया शाम 4 बजे खत्म हो जाएगी.

पिछले 4 साल से मध्यप्रदेश में कर्मचारी अधिकारियों को पदोन्नति हासिल नहीं हुई है. ऐसे में अब कर्मचारियों को पदोन्नति की जगह मिलेगा पदनाम दिया जाएगा. इसके लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है.

शादी को यादगार बनाने के लिए मंदसौर का दूल्हा हेलीकॉप्टर से अपनी दुल्हन को लेने नीमच पहुंचा. पिपलियाहाड़ी गांव में हेलीकॉप्टर के उतरते ही दूल्हे को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.

छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एआईएमआईएम प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर निशाना साधा है. उनका कहना है कि दोनों मिलकर देश में नफरत फैलाना का काम कर रहे है.

जबलपुर कलेक्ट्रेट में बुधवार को हाई वोल्टेज फैमिली ड्रामा देखने को मिला. एक प्रेमी युगल कोर्ट मैरिज के लिए जब पुहंचा था, इसी दौरान लड़के के माता- पिता भी कलेक्ट्रेट पहुंच गए. लड़के के पिता ने बेटे की जमकर पिटाई कर दी, तो वहीं मां बेहोश हो गई.

मध्यप्रदेश में बीएएमएस, बीएचएमएस, बीयूएमएस के लिए गुरुवार से एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो 26 दिसंबर तक चलेगी. छात्रों की काउंसलिंग भी ऑनलाइन ही की जाएगी और 29 दिसंबर को मेरिट सूची भी जारी की जाएगी.

भोपाल में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के भूमि पूजन कार्यक्रम में सांसद प्रज्ञा ठाकुर व्यापारियों को कड़े शब्दों में हिदायत दी है. उन्होंने कहा कि व्यापारी जागरूक नहीं होंगे तो जनप्रतिनिधि उनके विकास के लिए काम कैसे कर पाएंगे. सांसद का कहना है कि मैं स्पष्ट बोलने विश्वास रखतीं हूं, इसलिए बदनाम भी हूं. एक वोट से कोई खरीद नहीं लेता है.

डिंडौरी जिला अस्पताल के सामने एक महिला एंबुलेंस में घंटों प्रसव पीड़ा से तड़पती रही. लेकिन किसी भी डॉक्टर या नर्स ने उसकी सुध नहीं ली. जिसके चलते महिला ने एंबुलेंस में ही बच्चे को जन्म दे दिया और बच्चे की मौत हो गई.

केंद्र सरकार के नए कृषि कानून को लेकर चल रहे आंदोलन से अलग बुंदेलखंड में नए कानून के तहत विक्रय केंद्र भी शुरू गए हैं. इन सेंटर लेकर क्या कहता है किसान. देंखें ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट...

ABOUT THE AUTHOR

...view details