मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - भोपाल न्यूज

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर

Design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : Oct 29, 2020, 12:56 PM IST

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रोशन मिर्जा बेग के साथ बातचीत का एक ऑडियो वायरल हुआ था. इस पर दिग्विजय सिंह ने कहा है कि उनकी सिर्फ सामान्य बातचीत हुई है.

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर मध्यप्रदेश में ट्रांसफर उद्योग चलाने का आरोप लगाया है.

प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने पुरुष प्रत्याशियों पर ही विश्वास जताया है. यही वजह है कि महिला प्रत्याशियों की संख्या 28 सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव में काफी कम रही है.

सांवेर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी तुलसीराम सिलावट के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित करने गए कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने प्याज के निर्यात पर रोक लगा दी है.

बीजेपी प्रत्याशी ओपीएस भदौरिया के समर्थन में मेहगांव विधानसभा पहुंची पूर्व सीएम उमा भारती खाली कुर्सियां देखकर भड़क गईं और सभा को संबोधित किए बिना ही रवाना हो गईं.

देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक खंडवा के ओंकारेश्वर मंदिर में अब श्रद्धालु फिर से जल चढ़ा सकेंगे. स्थानीय प्रशासन इसके लिए अनुमति दे दी है. ये व्यवस्था गुरूवार से शुरू हो जाएगी.

त्योहार के सीजन से पहले शहरवासियों को सुबह से लेकर दोपहर तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ सकता है. बिजली कंपनियां दीपावाली से पहले मेंटेनेंस का काम शुरू करती हैं. जिसके कारण सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक बिजली की सप्लाई बंद रखी जाएगी. वहीं इस कटौती से लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

मध्यप्रदेश राज्य ओपन बोर्ड ने संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने के लिए अनूठी पहल शुरु की है. जिसके तहत प्रदेश के हर जिले से एक स्कूल को गोद लिया गया है. इन स्कूलों में डे-केयर शुरू किया जाएगा.

किसान रेल बुधवार को छिंदवाड़ा से हावड़ा के लिए रवाना हुई. इस ट्रेन से किसानों की ताजा सब्जियां, फल कुछ ही घंटे में नागपुर सहित अन्य शहरों तक पहुंच जाएंगे.

छतरपुर जिले की बड़ामलहरा विधानसभा में सीएम शिवराज ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बड़ा मलहरा को नंबर एक विधानसभा बनाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details