मध्यप्रदेश में उपचुनावों को लेकर बीजेपी प्रत्याशियों के नामों के एलान में लगातार हो रही देरी को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि बीजेपी कोई प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नहीं है. जो जब चाहे तब टिकट जारी कर दे.
मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को मतदान होगा. 28 सीटों में एक सीट इंदौर जिले की सांवेर विधानसभा भी है, जहां कांग्रेस और बीजेपी की सीधी टक्कर मानी जा रही है.
मध्यप्रदेश में उपचुनाव को लेकर बीजेपी सभी 28 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों का आज ऐलान कर सकती है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली गए थे जहां उन्होंने आलाकमान से मंथन भी किया, लिहाजा कयास लगाए जा रहे हैं कि आज प्रत्याशियों की सूची बीजेपी जारी कर देगी.
देशभर में हो रहे दरिंदगी, रेप और हत्याओं के खिलाफ एमपी में कांग्रेस सोमवार को प्रदर्शन करने जा रही है. सभी जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस मौन धरना-प्रदर्शन कर बीजेपी सरकार के खिलाफ विरोध करेगी.
मध्य प्रदेश में मुरैना जिले की सबसे ज्यादा पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. लिहाजा बीजेपी के बड़े नेता यहां लगातार मीटिंग कर रहे हैं. देर रात केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने संभावित प्रत्याशियों के साथ बैठक की.