मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - भोपाल नीट परीक्षा

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

Design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : Sep 13, 2020, 1:00 PM IST

कोरोना काल में NEET का आयोजन, एमपी के 10 हजार छात्र देंगे परीक्षा

कोरोना काल के बीच आज देशभर में नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) का आयोजन किया जा रहा है. भोपाल में भी 26 केंद्रों पर NEET की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. एमपी के 10 हजार छात्र NEET परीक्षा में शामिल हो रहे हैं.

नाबालिग से रेप का आरोपी कांग्रेस नेता गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर पहचान छुपाकर की थी दोस्ती

सतना में नाबालिग से रेप के आरोप में कांग्रेस नेता मोहम्मद अली अंसारी उर्फ सिकंदर को जेल भेज दिया गया है. कांग्रेस नेता ने नाबालिग से अपनी पहचान बदलकर फेसबुक के जरिए दोस्ती की थी.

15 की उम्र में नाबालिग की 35 साल के शख्स से हुई शादी, भोपाल चाइल्ड लाइन में शिकायत दर्ज

एक नाबालिग ने बाल विवाह के खिलाफ आवाज उठाई है. भोपाल चाइल्ड लाइन पर एक नाबालिग ने शिकायत कि है कि जब वह 15 साल की थी, तब उसके सौतेले पिता ने उसकी शादी 35 साल के एक व्यक्ति से करा दी थी. अब 2 साल बाद वह विवाह को कानूनन शून्य कराना चाहती है, ताकि वह आगे की जिंदगी अपने हिसाब से जी सके.

शिवराज अगर वादे नहीं निभाएंगे तो दावे के साथ कह सकता हूं वो इस्तीफा दे देंगे : सिंधिया

ग्वालियर की पूर्व विधानसभा क्षेत्र की सभा को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमलावर हुए. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सिंहासन पर बैठकर प्रदेश को बर्बाद कर दिया.

रामराजा सरकार के दर्शन करने पहुंचे दिग्विजय सिंह, बीजेपी पर साधा निशाना

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ओरछा पहुंचे, जहां उन्होंने रामराजा सरकार के दरबार में मत्था टेका. उनके साथ मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर भी रहे. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे.

एमपी को केंद्र ने 50 टन प्रतिदिन ऑक्सीजन कराई उपलब्ध, सीएम ने किया ट्वीट

केंद्र सरकार के द्वारा प्रदेश को 50 टन प्रतिदिन अतिरिक्त ऑक्सीजन उपलब्ध कराना शुरू कर दिया गया है. इसके अलावा अन्य राज्य भी प्रदेश को ऑक्सीजन देने के लिए तैयार हो गए हैं.

ग्वालियर में गरजे शिवराज-महाराज, कमलनाथ और दिग्विजय पर जमकर साधा निशाना

ग्वालियर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैडम सोनिया गांधी ने ऐसा मुख्यमंत्री बैठा दिया था, जो मध्य प्रदेश को जानता ही नहीं था. जनता को दूल्हा दिखाया कोई और दूल्हा बना दिया किसी और को...

इंदौरः कोरोना के 351 नए मरीज आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 16,782

इंदौर में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 16,782 तक पहुंच चुकी है. वहीं आज 351 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं.

गजब : सूदखोरों की दादागिरी ! फरियादी को दिए 10 हजार और फिर वसूल लिए 4.50 लाख रुपए

उमरिया जिले में एक सूदखोरी का मामला सामने आया है. जहां 10 हजार रूपए के एवज में सूदखोर 4 लाख 50 हजार रूपए वसूल चुका है, जबकि 1 लाख 80 हजार रूपए और बकाया बता रहा है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल पहुंचा दिया है.

चंबल नदी के सेवर घाट पर जल्द बनेगा पुल, DRDO के लिए भी मिलेगी स्वीकृति

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना की 3 विधानसभाओं में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details