मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

Design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : Aug 9, 2020, 12:59 PM IST

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भोपाल दौरे पर हैं. इस दौरान वे मध्य भारत और मालवा प्रांत के प्रमुख पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे. इसके साथ ही कोरोना काल में किस तरीके से संघ ने सेवा कार्य किए हैं उसकी समीक्षा करेंगे.

युवक कांग्रेस का रोजगार दो अभियान लगातार जारी है. आज मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने युवा कांग्रेस के इस अभियान का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि देश भाषण से नहीं युवाओं को रोजगार देने से चलेगा.

पीएम मोदी की फोटो शेयर करने के मामले में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी पर एफआईआर दर्ज हो गई है. इंदौर की छत्रीपुरा पुलिस ने ये मामला दर्ज किया है.

छिंदवाड़ा के पेंच नेशनल पार्क जाने वाले मार्ग पर चंदनगांव की नदी पर बने रपटे पर एक कार पानी के तेज बहाव में फंस गई. जिसमें चार लोग सवार थे. कार को पानी में फंसा देख ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद कार को रस्सी से बांधकर पानी से बाहर निकाला.

मंडला के घुघरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार रात अचानक आग लग गई है, इससे करीब 10 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.

ग्वालियर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. आज फिर सीआरपीएफ के 60 जवान एक साथ कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद ग्वालियर में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 3 हजार के पार पहुंच गया है. वहीं अभी तक शहर में 27 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

भोपाल में कोरोना संक्रमित एक डॉक्टर की एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके अलावा राजधानी के चिरायु अस्पताल में दो संक्रमित मरीजों की मौत हुई है और एक संक्रमित मरीज ने हमीदिया अस्पताल में दम तोड़ा है. इस तरह से शनिवार को कुल 4 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है.

कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे बृजेन्द्र सिंह राठौर ने शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि 'रामलला' के नाम पर वोट मांगने वाले 'रामराजा' को भूल गए, ओरछा में मौजूद रामराजा मंदिर और ओरछा के विकास को लेकर उन्होंने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की समीक्षा बैठक की. इस दौरान सीएम शिवराज ने संदिग्ध और संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन और क्वॉरेंटाइन को लेकर दिशा निर्देश दिए.

इंदौर में कोरोना के 173 नए मरीज मिले हैं. शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 8516 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details