मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें चिरायु अस्पताल में भर्ती किया है. वहीं आज सीएम शिवराज सिंह ने कोविड-19 हॉस्पिटल चिरायु में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना है.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को कोरोना पॉजिटिव मिले थे, जिसके बाद सीएम को इलाज के लिए भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शिवराज सिंह के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनकी पत्नी साधना सिंह, बेटे कार्तिकेय और कुणाल का भी सैंपल लिया गया था, सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से फोन पर बात कर उनका हाल जाना, साथ ही जल्द उनके स्वस्थ होने की कामना भी की. शनिवार को मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सीएम शिवराज सिंह चौहान के कोरोना पॉजिटिव आने की खबर के बाद मां बगलामुखी मंदिर के पंडितों द्वारा मुख्यमंत्री के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना को लेकर विशेष हवन अनुष्ठान कर माता रानी से उनके दीर्घायु होने की कामना की गई.
कारगिल विजय दिवस की 21वीं वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी है.